- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines Sania Mirza Shoaib Akhtar Divorce | India’s Worst Defeat In World Cup
15 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
नमस्कार,
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का निकाह के 12 साल बाद तलाक हो गया है। यह दावा शोएब के एक करीबी दोस्त ने किया है। तलाक की खबरों के बीच शोएब की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे पाकिस्तानी मॉडल आयशा कमर के साथ दिख रहे हैं। 2021 में मलिक ने आयशा के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था।
अब बात भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल की। भारत के बैटर पस्त, बॉलर बदहवास, फील्डर या तो दिख नहीं रहे थे, और दिखे भी तो बस गेंद से पिछड़ते हुए। रो-हिट, किंग कोहली, मिस्टर 360 डिग्री, कुंगफू पंड्या, स्विंग का किंग… बस कहने के। बल्ला लेकर 8 खिलाड़ी मैदान पर उतरे, 6 लौट आए, टोटल 168 रन बनाकर। वो भी खींचतान कर।
ये तो बात हुई भारतीय बल्लेबाजों की। अब बात कर लेते हैं हमारे गेंदबाजों की। इतने बुरे पिटे कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। इंग्लैंड के दो बल्लेबाज मैदान पर आए और हर ओवर में तकरीबन 10.62 के औसत से 16 ओवर में खेल खत्म कर दिया। एलेक्स हेल्स का स्ट्राइक रेट 183 था, रन 86, 4 चौके और 7 छक्के। जोस बटलर का स्ट्राइक रेट 163 था, रन 80, 9 चौके और 3 छक्के।
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हुए टोटल 16 सेमीफाइनल में किसी टीम की ये सबसे बड़ी हार, या सबसे बड़ी जीत है। जीत-हार के लिहाज से एक रिकॉर्ड बना है और एक की बराबरी हुई है।
इंग्लैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में सबसे अधिक 10 विकेट से जीत का रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही सबसे कम ओवर में जीत की बराबरी भी की। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ही 16 ओवर में श्रीलंका को हराया था। 12 साल पहले, यानी 2010 में। ये मैच वेस्टइंडीज में खेला गया था।
आगे बढ़ने से पहले भारत-इंग्लैंड मैच ब्रीफ पर नजर डाल लें…

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट की बेंच दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगी।
- PM नरेंद्र मोदी बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे।
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. भारत की शर्मनाक हार, अब तक हुए 16 सेमीफाइनल में पहली बार कोई टीम 10 विकेट से हारी

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने बेहद धीमी शुरुआत की। राहुल (5) और रोहित (27) सस्ते में पवेलियन लौट गए। सूर्या भी कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद कोहली (50) और पंड्या (63) एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 168 रन के स्कोर तक ले गए। जवाब में इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर (80*) और एलेक्स हेल्स (86*) ने 4 ओवर शेष रहते ही मैच जीता लिया। बटलर ने 49 गेंद में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, हेल्स ने 47 गेंद में 4 चौके और 7 छक्के मारे। भारत का कोई भी गेंदबाज इस मैच में नहीं चला। पढ़ें पूरी खबर…
2. जैकलीन फर्नांडीज का आरोप- परेशान कर रही ED, कोर्ट ने कहा- सबूत हैं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने ED पर परेशान करने का आरोप लगाया है। जैकलीन ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत की सुनवाई के दौरान कहा कि जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया है। मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया, लेकिन ED ने मुझे सिर्फ परेशान किया है। मैं अपने काम के सिलसिले में विदेश जाती रहती हूं, लेकिन मुझे विदेश जाने से रोक दिया गया। वहीं, ED ने जैकलीन के खिलाफ सबूतों का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया। इस पर कोर्ट ने ED से पूछा- अगर सबूत हैं तो आपने जैकलीन को अब तक अरेस्ट क्यों नहीं किया? कोर्ट आज उनकी नियमित जमानत पर फैसला सुनाएगी। पढ़ें पूरी खबर…
3. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हुआ, करीबी दोस्त का दावा- दोनों अलग-अलग रह रहे

शोएब मलिक ने मॉडल आयशा कमर के साथ 2021 में बोल्ड फोटोशूट करवाया था।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया है। यह दावा शोएब के करीबी दोस्त ने किया है। उन्होंने बताया- मैं दोनों के तलाक की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। बता दें कि दोनों के तलाक की खबरों की खूब चर्चा है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब पाकिस्तानी मॉडल आयशा कमर को डेट कर रहे हैं। मलिक का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने खुलासा किया था कि आयशा ने फोटोशूट के दौरान मेरी बहुत मदद की थी। दरअसल, 2021 में मलिक ने आयशा के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…
4. गुजरात में भाजपा के 38 विधायकों का टिकट कटा, रविंद्र जडेजा की पत्नी और हार्दिक पटेल चुनाव लड़ेंगे
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को 180 में से 160 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने इस बार 5 मंत्रियों समेत 38 विधायकों का टिकट काट दिया है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट मिला है। जडेजा ने खुद इसकी जानकारी शेयर की और प्रधानमंत्री को इसके लिए शुक्रिया कहा। इधर, कांग्रेस से आए हार्दिक पटेल को बीरमगाम और अल्पेश ठाकोर को भाजपा ने राधनपुर से मैदान में उतारा है। हाल ही में मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में नदी में कूदकर लोगों की जान बचाने वाले कांतिलाल अमृतिया को भी पार्टी ने टिकट दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले हुए हादसे में 135 लोगों की जान गई थी। PM मोदी ने भी मोरबी का दौरा किया था। पढ़ें पूरी खबर…
5. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III पर शख्स ने अंडे फेंके, आरोपी ने कहा- ये देश गुलामों के खून पर बना है

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III पर 23 साल के एक युवक ने अंडे फेंक दिए। किंग और क्वीन कैमिला एक कार्यक्रम में शामिल होने यॉर्कशायर गए थे। लोग किंग के स्वागत में ‘गॉड सेव द किंग’ गा रहे थे तभी नारेबाजी करते हुए एक शख्स ने उन पर अंडे फेंक दिए। वो चिल्ला रहा था- ये देश गुलामों के खून पर बना है। शख्स ने कहा- मैं गुलामी, कोलोनियलिज्म (उपनिवेशवाद) और इंपिरियलिज्म (साम्राज्यवाद) के पीड़ितों के साथ हूं। न्याय के तौर पर ये अंडे फेंके गए। न्याय उन लोगों के लिए जिन्होंने उस आदमी (किंग चार्ल्स) को किंग बनाने में अपनी जान गवांई है। पढ़ें पूरी खबर…
आज का कार्टून…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- 16 भारतीय नाविक 85 दिन से अवैध हिरासत में: नाइजीरियन नेवी जहाज को खींचकर ले जा रही (पढ़ें पूरी खबर)
- पेट्रोल-डीजल के दाम चुनाव से पहले घट सकते हैं: रूस भारत को एक चौथाई कीमत में दे रहा क्रूड (पढ़ें पूरी खबर)
- चीन की दीवार में दफ्न हैं 4 लाख लाशें; तानाशाह सम्राटों की क्रूरता ने ले ली अपनों की ही जान (पढ़ें पूरी खबर)
- JNU में छात्रों के दो गुट भिड़े; जमकर चले लाठी-डंडे; आरोप- बाहरी लोगों को कैंपस में बुलाया था (पढ़ें पूरी खबर)
- 35 दिन में ठग सुकेश का 5वां लेटर: बोला- जेल में जान को खतरा, कही और ट्रांसफर कर दो (पढ़ें पूरी खबर)

संजय राउत का पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
खबर लेकिन कुछ हटके…
कच्ची शराब पीकर सो गए 24 हाथी; गांव वालों ने ड्रम बजाकर जगाया

ओडिशा के जंगल में 24 हाथी महुआ वाली शराब पीकर कई घंटे गहरी नींद में सोते रहे। मामला केओनझार जिले के शिलीपदा गांव का है। दरअसल, यहां के ग्रामीण शराब बनाने के लिए जंगलों में बड़े बर्तनों में महुआ भिगो रखे थे। सुबह जब वे जंगल आए तो उन्होंने इन हाथियों को सोते हुए देखा। घंटों मशक्कत के बाद ड्रम बजाकर इन हाथियों को जगाया गया। पढ़ें पूरी खबर…
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
104 साल पहले 1.7 करोड़ लोगों की मौत के बाद आज ही के दिन पहला विश्वयुद्ध खत्म हुआ था। यह युद्ध कब और कैसे शुरू हुआ, इस पर कई मत हैं, लेकिन हकीकत यह है कि महायुद्ध तत्कालीन ऑस्ट्रिया-हंगरी साम्राज्य के युवराज फ्रांत्स फर्डिनांड की हत्या के साथ शुरू हुआ था। 28 जून 1914 को फर्डिनांड अपनी पत्नी सोफी के साथ बोस्निया के दौरे पर थे, जहां उनकी हत्या हुई थी। इस हत्या से ऑस्ट्रिया का राजघराना बौखला गया और उसे हत्या में सर्बिया की साजिश लग रही थी। ऑस्ट्रिया-हंगरी के सम्राट फ्रांत्स योजेफ ने 28 जुलाई 1914 को सर्बिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
यह पहला युद्ध था, जिसमें यूरोप के ज्यादातर देश शामिल थे। रूस, अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अन्य इलाकों में भी यह युद्ध लड़ा गया। मुख्य रूप से यह युद्ध सेंट्रल पॉवर्स यानी जर्मनी, ऑस्ट्रिया-हंगरी और तुर्की के खिलाफ फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, रूस, इटली, जापान और 1917 से अमेरिका ने लड़ा। यह युद्ध सेंट्रल पॉवर्स की हार के बाद ही खत्म हुआ। 11 नवंबर 1918 को युद्धविराम से पहले ही जर्मनी में जन-असंतोष इतना बढ़ गया था कि सम्राट विलहेल्म द्वितीय को सिंहासन छोड़ना पड़ा और नीदरलैंड में शरण लेनी पड़ी। इस महायुद्ध में लाखों भारतीय सैनिक ब्रिटेन की ओर से लड़े।

वृष और कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। अन्य राशि वालों का राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…