उत्तराखंड के बागेश्वर में पहाड़ों पर स्थित एक गांव महरगड़ी में शिक्षक ने अपने सेवा कर्म की पहाड़ सी मिसाल खड़ी की है. यही वजह है कि जब प्राइमरी स्कूल के इस शिक्षक के ट्रांसफर आदेश आए तो ग्रामीण बारिश और मिट्टी की परवाह किए बगैर 130 किलोमीटर का सफर तय कर अधिकारियों तक पहुंच गए. मांग भी रखी और चेतावनी भी दे दी.