हॉलीवुड के सुपरस्टार और ऑस्कर विजेता एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. मीडिया में इस बात की खबरें हैं कि ये सुपरस्टार भारतीय मूल की ब्रटिश मॉडल नीलम गिल को डेट कर रहे हैं. दोनों हाल ही में कान्स में भी नजर आए थे. इसके बाद लंदन के होटल में भी साथ में डिनर करते स्पॉट हुए हैं. नीलम गिल और लियोनार्डो की उम्र के बीच भी 25 साल से ज्यादा का फासला है.