- Hindi News
- Local
- Haryana
- Faridabad
- A Member Of The Environmental Protection Team Planted 13 Types Of Plants On The Birthday Of The Girl, Appealed To The People, Do All This
फरीदाबाद13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बच्ची के जन्म दिन पर ग्रीन बेल्ट में पौध रोपण करते पर्यावरण संरक्षण की टीम।
पर्यावरण संरक्षक टीम के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी सरदार जसमेर सिंह नरूला ने अपनी पोती अर्मिन कौर के सातवें जन्मदिवस पर 13 भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे सैनिक कॉलोनी के बाहर गुड़गांव रोड पर गेट नंबर 2 के साथ वाली ग्रीन बेल्ट पर लगा कर धरती मां को समर्पित किए। इसके पहले परिवार के सदस्यों ने सैनिक कॉलोनी गुरुद्वारा में मत्था टेक कर अरदास के बाद 101 तुलसी के पौधे भी संगत में वितरित किए।
पर्यावरण संरक्षक टीम ने ग्रीन बेल्ट में 5 पीपल के पेड़ लगाने के बाद अन्य पौधों का रोपण किया और फिर कड़ाह प्रसाद, मिष्ठान, जलपान और चाय का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद देश भर में प्रदूषण को लेकर बदनाम हाे रहा है। इस बदनामी से बचने का एक ही उपाय है, अधिक से अधिक पौधरोपण करना। समाज का हर व्यक्ति इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे। इस अवसर पर टीम पर्यावरण संरक्षण के मुख्य सदस्य गुलशन गाबा, रमेश अग्रवाल, बलजीत बिश्नोई, फीवा महासचिव गुरमीत सिंह देओल, अनिल अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, महेंद्र चौटाला, राजीव भाटिया, अनिल गर्ग, आदित्य जैन, के सी शर्मा, हिमांशु गाबा, निधि अरोड़ा, सुनीता गाबा, अनीता अरोड़ा, मनोरमा अरोड़ा आदि मौजूद रहे।