उन्नाव44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उन्नाव में सूबे में योगी 2.0 सरकार बनने के बाद जमीन पर काम न करने वाले अफसरों पर सरकार शिकंजा कस रही है। कई आईएएस से लेकर आईपीएस अफसरों पर अब तक सीएम ने कड़ी कार्रवाई की। वहीं बेहतर काम करने वालों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी दिया गया। जिसमें उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल (IAS) भी शामिल हैं।
सीएम ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्नाव में सीडीओ पद पर रहने के साथ ही उन्हें शुक्लागंज-उन्नाव विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया है। बताया जा रहा है 2017 बैच के IAS अफसरों में दिव्यांशु पटेल पर भरोसा जताया है और उन्हें प्रमोशन दिया है। उन्नाव में विकास विभाग में लापरवाह कर्मचारियों पर CDO कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।

2017 बैच के डायरेक्ट आईएएस CDO दिव्यांशु पटेल पर सरकार ने भरोसा जताया है।
उन्नाव में सरकार की नीतियों के अनुसार काम करने वाले 2017 बैच के डायरेक्ट आईएएस CDO दिव्यांशु पटेल पर सरकार ने भरोसा जताया है। बीती रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर शुक्लागंज-उन्नाव विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया है। उन्नाव में अब वह अपने पद सीडीओ के साथ साथ प्राधिकरण का कार्यभार भी देखेंगे।
उन्नाव में भ्रष्टाचार कर्मियों पर कर चुके है कार्रवाई
जनपद के अलग अलग ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर अन्य कर्मचारियों पर कार्य मे लापरवाही ओर भ्रष्टाचार के आरोपो में कई मुकदमे भी सीडीओ दर्ज करा चुके है। इसके साथ ही उन कर्मचारियों की विभागीय जांच भी कराई है। जुगाड़ लगाने वाले कर्मियों को हटाकर साइड में तैनाती भी की है।
तालाबों के सौंदर्यीकरण की शुरूआत
उन्नाव में तालाबो के हालात बेहद खराब है, उनको संवारने सुधारने का जिम्मा सीडीओ ने उठाया। धार्मिक स्थलों के पास बने करीब पचास तालाबो का सुन्दरीकरण का कार्य शुरू कराया है। यह तालाब अब तक जंगलों में तब्दील थे। रंगरोगन के बाद यहां के तालाब अलग दिखेंगे।