पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल; सदर अस्पताल में भर्ती | Neighbors seriously injured by beating with sticks; Admitted in Sadar Hospital

0
215

सीवानएक घंटा पहले

सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के देवपुर में आपसी रंजिश को लेकर दरवाजे के बाहर बैठे एक अधेड़ व्यक्ति की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी। पिता को पीटते देख बीच-बचाव करने पहुंचे पुत्री को भी पड़ोस के लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों पीड़ित को सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां मिला चल रही है।

घटना में घायलों की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव निवासी स्व.कृष्णा सिंह के 70 वर्षीय पुत्र अभय नारायण सिंह के तथा उनकी पुत्री काजल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि अभय नारायण सिंह अपने दरवाजे के बाहर बैठे हुए थे इस दौरान पड़ोस के लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पुत्री दौड़ती हुई बीच-बचाव करने पहुंचे तो पड़ोस के असामाजिक तत्वों ने पुत्री की जबरदस्त पिटाई कर दी।

घटना के बाद दोनों पीड़ित किसी दूसरे के घर में भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल अभय नारायण सिंह ने बताया कि पड़ोसी उनको हमेशा तंग करते हैं इसको लेकर कई बार रघुनाथपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। फिर अस्पताल में पहुंचे पीड़ितों के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here