पचोर-तलेन हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर दम तोड़ा | The truck hit the bike on Pachore-Talen highway, died on the spot

0
133

राजगढ़ (भोपाल)36 मिनट पहले

राजगढ़ में पचोर-कन्नौद हाईवे तलेन मार्ग पर गेहूंखेड़ी गांव के पास अज्ञात ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों रिश्तेदारी में भाई थे।

थाना के प्रभारी थानेदार राजपूत के अनुसार गुरुवार को पाडल्या दान निवासी मानसिंह बेस (28) और रामपालसिंह बेस (30) पचोर की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान गेहूंखेड़ी के पास अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रसत हो गई। दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर पहुंची तलेन पुलिस ने पीएम के लिए शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया, लेकिन यहां पदस्थ डॉक्टर छुट्टी थे। इसके बाद शवों को 20 किलोमीटर दूर बोड़ा लाया गया। यहां पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक चचेरे भाई थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here