टीकमगढ़40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नौतपा के पांचवें दिन पारा 42 डिग्री के पार हो गया। दिन के समय तेज धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया। वहीं शाम के वक्त वातावरण में उमस के कारण लोगों को बेचैनी महसूस हुई। न्यूनतम पारे में भी उछाल देखने को मिला।
रविवार को अधिकतम तापमान 42.2 और न्यूनतम 30.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 41.6 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश और ठंडी हवाओं की वजह लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की थी।
वहीं नौतपा शुरू होने के बाद प्री मानसून एक्टिवटी प्रारंभ होने से तपिश तो कम हो गई लेकिन पांचवें दिन एक बार फिर से पारा 42 डिग्री पार पहुंच गया।
खबरें और भी हैं…