नई दिल्ली: नेपाल के तारा एयरलाइंस (Tara Airlines) का लापता विमान (Missing Aircraft) रविवार को दोपहर बाद पता चल गया. लापता विमान के मुस्तांग के कोवांग (Kowang of Mustang) में मिलने की खबर है. यह जानकारी त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) के प्रमुख ने दी. उन्होंने बताया कि लापता यात्री विमान के कोवां में मिलने की जानकारी मिली है. विमान मिलने के बाद नेपाल की सेना हवाई मार्ग से घटना स्थल की ओर बढ़ रही है.
फिलहाल अभी विमान की स्थिति को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है कि तारा एयरलाइन का यह विमान लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी पुलिस ओर सेना को दी.
#अपडेट करें | मस्टैंग के कोवांग में मिला विमान। विमान की स्थिति का अभी पता नहीं चल पाया है: त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्रमुख
– एएनआई (@ANI) 29 मई 2022
सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि संभावित दुर्घटना स्थल पर बर्फबारी के कारण आज शुरू किया गया खोज और बचाव अभियान को बंद कर दिया गया है और बचाव अभियान में लगे सभी हेलिकॉप्टर्स को वापस बुला लिया गया है.
#अपडेट करें | संभावित हवाई दुर्घटना स्थल पर हुई बर्फबारी के कारण आज के लिए खोज और बचाव अभियान बंद कर दिया गया है। खोज और बचाव के लिए तैनात सभी हेलीकॉप्टरों को वापस बेस पर बुला लिया गया है: प्रेमनाथ ठाकुर, महाप्रबंधक, टीआईए
– एएनआई (@ANI) 29 मई 2022
आपको बता दें कि नेपाल के पर्यटन शहर पोखरा से उड़ान भरने के बाद एक छोटा नेपाली निजी विमान पर्वतीय इलाके में रविवार सुबह लापता हो गया, जिसमें चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार हुए थे.
‘तारा एयर’ विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘तारा एयर’ ने ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान ने पोखरा से पूर्वाह्न सवा 10 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 15 मिनट बाद ही उसका टॉवर से संपर्क टूट गया.
प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली यात्रियों के अलावा चालक दल के तीन नेपाली सदस्य सवार थे. चालक दल के सदस्यों का नेतृत्व कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे कर रहे थे.
विमानन सूत्रों ने बताया कि विमान को पश्चिमी पर्वतीय इलाके में जोमसोम हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन पोखरा-जोमसोम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के ऊपर आसमान में विमान का टॉवर से संपर्क टूट गया.
जोमसोम हवाई अड्डे में एक हवाई यातायात नियंत्रक के अनुसार, जोमसोम के घासा में एक जोरदार आवाज सुनाई देने की अपुष्ट खबर मिली है. ‘माय रिपब्लिका’ अखबार ने मुस्तांग के पुलिस उपाधीक्षक राम कुमार दानी के हवाले से बताया कि इस बात का संदेह है कि विमान धौलागिरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. दानी ने बताया कि विमान की तलाश के लिए जोमसोम से एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है.
(इनपुट भाषा के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: नेपाल, विश्व समाचार
प्रथम प्रकाशित : 29 मई 2022, 16:57 IST