नीलामी से पहले उमरान मलिक को लेकर हुई थी बंद कमरे में बातचीत, स्टेन ने बताया- किस बात का डर था?

0
113

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। टीम ने दो हार के साथ शुरुआत की। इसके बाद लगातार 5 मैच जीतना और फिर इतने ही मैच हारना ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। हालांकि इस सीजन में हैदराबाद टीम के लिए सब कुछ ठीक नहीं रहा, ऐसा नहीं है, टीम को उमरान मलिक के रूप में एक तेज गेंदबाज मिला है। इस सीजन में हैदराबाद के लिए उमरान ने 22 विकेट लिए थे। उमरान को आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया था और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था।

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल सफर जल्दी खत्म होने के बाद टीम के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने पहली बार गेंदबाज को देखने के अपने अनुभव का खुलासा किया। स्टेन ने आईपीएल नीलामी से पहले उमरान को लेकर हैदराबाद टीम प्रबंधन की बंद कमरे में हुई बातचीत का भी खुलासा किया।

उमरान के बारे में कैमरे में हुई थी बात : स्टाना
स्टेन ने क्रिकेट डॉट कॉम वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘मैं भी उमरान को लेकर हैदराबाद टीम प्रबंधन के साथ हुई बातचीत का हिस्सा था। हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारे पास अनुभव हो। क्योंकि उमरान कमाल के थे और उनके टैलेंट पर कोई सवाल ही नहीं था। वह बहुत तेज गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे में आपको उनका मार्गदर्शन करने के लिए एक अनुभवी गेंदबाज की जरूरत थी। उसके लिए भुवी या नट्टू (नटराजन) जैसा गेंदबाज होना जरूरी था।”

2 मैच के बाद टीम से मिली एक बूंद, वापसी में हर 5वीं गेंद पर लगा छक्का, जानिए तूफानी बल्लेबाज से पावर हिटिंग का मंत्र

यह भी पढ़ें:दिनेश कार्तिक ने बाबर आजम की तारीफ में रचे गाथाएं, कहा- ‘फैब फाइव’ में होंगे शामिल

‘उमरान की रफ्तार देखकर दंग रह गया’
पहली बार उमरान मलिक को देखकर स्टेन का क्या रिएक्शन था, उन्होंने कहा, ‘उमरान की स्पीड देखकर मैं हैरान रह गया। मैंने उन्हें डेब्यू करते भी देखा था। मैं तब कमेंट्री कर रहा था। मैंने उसे गेंदबाजी करते देखा और उसकी गति ने मेरे होश उड़ा दिए। वह लगातार एक गति से गेंदबाजी कर रहे थे। जब आप नेट पर होते हैं और टीवी पर किसी को गेंदबाजी करते देखते हैं तो यह बिल्कुल अलग होता है। वास्तव में गति बहुत अधिक है। पहली बार उमरान से मिलना और शरीर रचना को देखना और एक व्यक्ति के रूप में उनके मजाकिया चरित्र को समझना वाकई दिलचस्प था। वह खेल के प्रति काफी समर्पित हैं। वे सीखते रहना चाहते हैं। एक कोच और कप्तान के तौर पर आप एक खिलाड़ी से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते।”

टैग: डेल स्टेन, आईपीएल 2022, सनराइजर्स हैदराबाद, उमरान मलिक

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here