नाली नहीं बनने से नाराज ग्रामीण बाेले – नाली नहीं तो वोट नहीं | Villagers angry due to non-construction of drain – if not a drain, then no vote

0
109

राजगढ़43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के समीप जनपद राजगढ़ की पंचायत चाटूखेड़ा दांगी में सालों से नाली निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली नहीं होने से वे बहुत परेशान हैं। ऐसे में वे इस बार किसी को भी चुनाव में वोट नहीं करेंगे।

ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कई बार बताया, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। ऐसे में अब गांव के लोगों ने विरोध स्वरूप आगामी चुनाव के लिए बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीण मुकेश दांगी, कैलाश दांगी, रामविलास दांगी, नारायण दांगी समेत अन्य लोगों की माने तो उनकी ग्राम पंचायत में साफ-सफाई की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने कई बार जनपद के अधिकारियों को भी शिकायत की है। उनके द्वारा सिर्फ आवेदन लिया गया, लेकिन समस्या आज तक वहीं बनी हुई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here