नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवकों को शक के आधार पर पकड़ा | Hanumangarh Drug Smuggling; Two Smugglers Arrested By Junction City Police

0
234

हनुमानगढ़9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हनुमानगढ़ जंक्शन सिटी पुलिस ने शुक्रवार देर रात 40 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar

हनुमानगढ़ जंक्शन सिटी पुलिस ने शुक्रवार देर रात 40 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ जंक्शन सिटी पुलिस ने शुक्रवार देर रात 40 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका तो वे हड़बड़ा गए। इस पर पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों से 20-20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि एसआई विशु वर्मा के नेतृत्व में सिटी थानाक्षेत्र के जोड़किया रोड़ सार्दुल ब्रांच नहर की पुलिया के पास देर रात गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया तो वे हड़बड़ा गए। पुलिस ने शक बढ़ने पर बाइक सवार दोनों युवकों से पूछताछ कर तलाशी ली तो दोनों युवकों के पास से 20-20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिया दोनों को 40 ग्राम हेरोइन और बाइक सहित गिरफ्तार कर थाने ले आए।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान रोहिताश (24) पुत्र सुभाषचंद्र निवासी वार्ड 4 कोहला पीएस टाउन और अमित कुमार (22) पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी अबोहर हाल टाउन के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here