हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया की स्वान नदी में शार्क के अटैक से 16 वर्षीय नाबालिग की मौत
डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर पॉल रॉबिन्सन ने इस घटना को दुखद बताया
जनवरी 1923 में एक 13 वर्षीय लड़के के मारे जाने के बाद इसे पहला हमला माना जा रहा
कैनबेरा. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के पर्थ शहर की स्वान नदी (Perth’s Swan River) में शनिवार को एक शार्क ने 16 वर्षीय नाबालिग (Shark Attacked On Girl) पर हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी. पश्चिम ऑस्ट्रेलिया पुलिस के इंस्पेक्टर पॉल रॉबिन्सन (Paul Robinson) ने कहा कि आपातकालीन कर्मियों ने घटनास्थल पर चिकित्सा सहायता प्रदान की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
गॉर्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर पॉल रॉबिन्सन ने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि नाबालिग अपने दोस्तों के साथ जेट्सकी (jetski) पर सवार थी. डॉलफिन देखे जाने के बाद वह अपने जेट्सकी से छलांग लगाते हुए पानी में कूद गई, तभी उसपर शार्क ने अटैक कर दिया. नदी से उसके शव को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया, उसके शरीर पर भयानक घाव थे. उसे तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि घटना के समय मृतका का परिवार दुर्घटनास्थल पर नहीं था, लेकिन यह दृश्य जिन्होंने देखा होगा, वह बहुत ही खतरनाक रहा होगा.
विशेषज्ञों का कहना है कि ‘दुर्लभ हमला’ एक बुल शार्क (Bull Shark) द्वारा किया जा सकता है. हालांकि अभी यह किस तरह की शार्क थी, इसकी पुष्टि होनी बाकी है. वन्यजीव वैज्ञानिक डॉ वैनेसा पिरोट्टा ने वीकेंड टुडे को बताया कि इस प्रजाति को अभी के लिए बुल शार्क माना जा रहा है. बुल शार्क एक ऐसी प्रजाति है जो गर्म, उथले पानी में तटों और नदियों में पाई जाती है.
‘घरेलू हिंसा केस में मिलेगी 10 दिन की छुट्टी…’ इस देश की सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानिए सबकुछ
ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी 1923 में एक 13 वर्षीय लड़के के मारे जाने के बाद से स्वान नदी में यह पहला घातक शार्क हमला था. ऑस्ट्रेलिया में आमतौर पर प्रत्येक वर्ष लगभग 20 शार्क हमले दर्ज किए जाते हैं, जिनमें से अधिकांश न्यू साउथ वेल्स और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में होते हैं. शार्क के काटने से मरना आम बात नहीं है. 2021 में दो और 2020 में सात घातक शार्क हमले हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Whale shark, World news
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 10:29 IST