धूम गर्ल रिमी सेन धमाकेदार वापसी को तैयार, यशराज फिल्म्स ने दिया जबरदस्त मौका

0
119

नयी दिल्ली: एक्ट्रेस रिमी सेन बड़े पर्दे से गायब होने के बाद यशराज फिल्म्स से वापसी करने जा रही हैं। रिमी सेन वास्तव में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी जिसका निर्देशन प्रेरणा अरोड़ा करेंगी। इसकी शूटिंग 12 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। रिमी सेन ने अपने करियर में ‘धूम’ जैसी शानदार फिल्में कीं। लेकिन, उसके बाद वह गायब हो गई। बाद में वह ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो में भी नजर आईं लेकिन अब आखिरकार वह वापसी करने जा रही हैं।

ईटाइम्स से बातचीत में रिमी सेन ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं, मैं फिल्म और फिल्म उद्योग से दूर था और इसका कारण यह था कि मैंने कई चीजों की कोशिश की, अलग-अलग तरह की फिल्में कीं लेकिन मुझे कभी रचनात्मक संतुष्टि नहीं मिली कि मैं देखते रहा। मैं कभी पैसे के लिए फिल्में नहीं करता था। मैं हमेशा अपनी रचनात्मक संतुष्टि के लिए काम करना चाहता था। वह मेरा लक्ष्य था। तब मैं कंफ्यूज हो गई थी क्योंकि मैंने बड़े बैनर, बड़े स्टार्स के साथ काम शुरू किया था, जहां मेरे कैरेक्टर पर कभी ध्यान ही नहीं दिया गया. मैंने तब गलती की थी।

संतुष्टि के लिए अभिनय नहीं
रिमी सेन ने आगे कहा, ‘बाद में मुझे समझ आया कि इस तरह मैं आगे नहीं बढ़ सकती. मुझे अपने पैर खींचने हैं। कुछ समय के लिए करियर को नया स्वरूप देना होगा। इसके बाद मैं श्रीराम राघवन और कई अन्य निर्देशकों से संपर्क करने लगा। फिर मैंने ‘जॉनी गद्दार’ और ‘संकट सिटी’ जैसी फिल्में कीं लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। रिमी सेन ने यह भी कहा, ‘मैंने फिर महसूस किया कि रचनात्मक संतुष्टि के लिए अभिनय करना हमेशा जरूरी नहीं होता है।’

एक्ट्रेस रिमी सेन वापसी के लिए पूरी तरह तैयार, जानिए इसके बारे में सबकुछ

रिमी सेन एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। (फाइल फोटो)

मैं ओटीटी के लिए खुला हूं
रिमी सेन ने बातचीत में कहा, ‘आप निर्देशन कर सकते हैं, आप निर्माता भी बन सकते हैं। अब मैं ओटीटी के लिए भी तैयार हूं। मैं अब प्रोड्यूसर बनना चाहता हूं। मैंने ‘बुद्धिया सिंह डोंट रन’ फिल्म बनाई थी जिसे 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इस फिल्म से मुझे काफी संतुष्टि मिली। अब मैं अपना समय निकालकर वेब सीरीज पर काम कर रहा हूं। इसकी शुरुआत इसी साल होगी। यह प्रेरणा अरोड़ा से मिलने के बाद ही संभव हुआ। मैं एक दोस्त, निर्माता के रूप में उन पर भरोसा करता हूं।

कैमरे के पीछे काम करके भी खुश
अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बात करते हुए रिमी सेन ने कहा कि वह कैमरे के पीछे काम करके बहुत खुश हैं। लेकिन उन्हें म्यूजिक वीडियो का आइडिया पसंद आया और उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी। रिमी और प्रेरणा का यह पहला जुड़ाव होगा।

टैग: बॉलीवुड अभिनेत्री, बॉलीवुड हस्तियां

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here