दुश्मनों को चकमा देने के लिए महज 5 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे हैं हेलीकॉप्टर, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

0
77

Viral Video: रूस और युक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. हाल के दिनों में इसमें काफी तेज़ी आई है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले महीने इशारों ही इशारों में न्यूक्लियर अटैक की धमकी दे डाली थी. ऐसे में यूक्रेन भी मोर्च पर बेहद सावधान है. लिहाजा इन दिनों जंग के मैदान से कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. महज 5 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए हेलीकॉप्टर का वीडियो इन दिनों वायरल हो रह है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर किया है यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने. इस वीडियो में महज पांच मीटर की ऊंचाई पर एक हेलीकॉप्टर को उड़ते हुए देखा जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है,- ये वीडियो उन लोगों के लिए है जो हमारे हेलीकॉप्टर के पिछले वीडियो को नहीं देख सके थे. 5 मीटर की ऊंचाई की उड़ान दुश्मन की विमान-रोधी रक्षा के लिए हमारी “ड्रैगनफ्लाइज़” को मार गिराना असंभव बना देती है.’

बता दें कि इन दिनों जंग के चलते हेलीकॉप्टर को कम ऊंचाई पर उड़ते हुए देखा जाता है. दरअसल ऐसा दुश्मन के रडार से बचने के लिए किया जाता है. पिछले दिनों रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर हाईवे पर काफी कम ऊंचाई पर उड़ रहा था. किसी भी पल गाड़ी से टक्कर होने वाली थी लेकिन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

इस बीच उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और रूस की सेना ने बुधवार को वार्षिक परमाणु अभ्यास किए. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के रेडियोधर्मी ‘‘डर्टी बम’’ का इस्तेमाल करने की योजना के दावे को दोहराया. वहीं, रूसी सेना ने बुधवार को यूक्रेन के 40 से अधिक गांवों पर हमले किए. पुतिन ने अपनी सामरिक परमाणु सेना के अभ्यासों का निरीक्षण किया. इन अभ्यासों में बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का परीक्षण शामिल है.

Tags: OMG Video, Russia ukraine war



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here