Dulhe Ka Video: भारतीय शादियां सभी मज़ेदार रीति-रिवाजों की वजह से मस्ती और हंसी से भरी होती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के क्रेजी वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दुल्हन की बहनों और दूल्हे की वीडियो में जीजा-साली के रिश्ते को पूरी तरह से दिखाया गया है, जो छेड़-छाड़ और टांग खिंचाई से भरा हुआ है.
जूता चौपाई की रस्म के दौरान कैद हुए इस वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है. परंपरा के अनुसार शादी में दुल्हन की बहन दूल्हे के जूते छुपाती है जिसके बाद उसे एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है या उन्हें वापस पाने के लिए उसकी मांगों को मानना पड़ता है. जूता चौपाई की रस्म के दौरान दुल्हन की बहन को दूल्हे से मोटी रकम की मांग करते देखा जा सकता है. हालांकि, दूल्हा उनसे मोलभाव करने की कोशिश करता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर WeddingBazaar नाम के एक पेज ने शेयर किया है.
वायरल क्लिप में दुल्हन की बहन को जूता पकड़कर दूल्हे से एक लाख रुपये की मांग करते हुए देखा जा सकता है. यह सुनकर दूल्हा दंग रह जाता है और कहता है कि पांच हजार तो मैं जूते के ही दूंगा. हालांकि, जब दुल्हन की बहनों को पता चलता है कि उनका देवर (दूल्हा) केवल 5000 रुपये दे रहा है, तो वे हैरान रह जाती हैं. इसके बाद दुल्हन की एक और बहन दूल्हे से सवाल करती है कि क्या उसे ऐसा कहने में शर्म नहीं आती. जिस पर दूल्हा दो टूक कहता है नहीं बिल्कुल नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bride, Viral news, Viral video, Viral video news, Viral video of groom
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 10:01 IST