दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म: 6 लाख रुपए में बनी, 800 करोड़ रुपए कमाए; आ चुके 7 सीक्वेल

0
34

05

दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मेंः पैरानॉर्मल एक्टिविटी से पहले, यह टैग द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट के पास था. 1999 की यह फिल्म 200,000 डॉलर (85 लाख रुपये) के बजट में बनी थी और इसने दुनिया भर में 243 मिलियन डॉलर (1045 करोड़ रुपये) की कमाई की थी. वहीं 2003 की फिल्म टार्नेशन महज 218 डॉलर (10,000 रुपए) के बेहद कम बजट में बनी थी और इसने 1.2 मिलियन डॉलर (5.5 करोड़ रुपये) की कमाई की थी. 1972 की अश्लील फिल्म डीप थ्रोट 25,000 डॉलर (1.9 लाख रुपये) के बजट पर बनाई गई थी और इसने 22 मिलियन डॉलर (17 करोड़ रुपये) की कमाई की थी. इस लिस्ट में 1977 की हॉरर फिल्म इरेजर हेड का भी शामिल है जो 10,000 डॉलर (87,000 रुपये) के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 मिलियन डॉलर (6 करोड़ रुपये) की कमाई की थी.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here