दिल्ली-NCR में शीत लहर; राजस्थान में ओलों से फसल बर्बाद, सड़कों पर बर्फ की चादर | Delhi Rajasthan (India) Weather Update; Uttarakhand Punjab, Bhopal, Jaipur And Himachal Forecast IMD Alert

0
20

  • Hindi News
  • National
  • Delhi Rajasthan (India) Weather Update; Uttarakhand Punjab, Bhopal, Jaipur And Himachal Forecast IMD Alert

नई दिल्लीएक घंटा पहले

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई है। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के चलते हाईवे बंद हो गए हैं। हालांकि बर्फ की चादर में लिपटे टूरिस्ट स्पॉट्स पर पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है।

बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां शीत लहर चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां सोमवार को बारिश हो सकती है। राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलों से फसलें बर्बाद हो गई हैं।

प्रमुख राज्यों में मौसम का हाल…

दिल्ली: तेज हवाएं और सर्दी बढ़ी, एयर क्वालिटी में सुधार

दिल्ली में रविवार को जमकर बारिश हुई। आज भी बादल छाए हुए हैं

दिल्ली में रविवार को जमकर बारिश हुई। आज भी बादल छाए हुए हैं

रविवार को हुई बारिश के चलते सोमवार को दिल्ली में सुबह से ही सर्दी ज्यादा रही। बर्फीली हवाएं चल रही हैं। तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि इस मौसम में सामान्य है। आज भी बादल छाए हुए हैं, दिल्ली-NCR के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और यह बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ गया है। बता दें कि 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी भी बारिश के बीच हुई। बारिश के चलते यहां ड्रोन शो रद्द करना पड़ा।

हिमाचल: किन्नौर में ढाई फीट बर्फबारी; 4 हाईवे समेत 320 सड़कें बंद

यह फोटो शिमला के खड़ापत्थर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को यहां करीब एक फीट तक बर्फबारी हुई है।

यह फोटो शिमला के खड़ापत्थर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को यहां करीब एक फीट तक बर्फबारी हुई है।

हिमाचल के पहाड़ों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, मंडी और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित अपर शिमला का जिला मुख्यालय और राजधानी से संपर्क कट गया है। किन्नौर में ढाई फीट तक बर्फबारी हुई है। 4 हाईवे समेत 320 सड़कें बंद हो गई हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…)

जम्मू-कश्मीर: चिल्लई कलां के आखिरी दिन भारी बर्फबारी

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी किया है।

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी किया है।

चिल्लई कलां के आखिरी दिन यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। श्रीनगर बर्फ की चादर में लिपटा है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में डेढ़ से दो मिनट तक बर्फ पड़ी है। सोमवार को भी यहां बर्फबारी हुई। इसके चलते सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ है। जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रुका हुआ है। बारमूला-बनिहाल के बीच ट्रेन सर्विस अभी ठप है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर अभी हवाई यातायात रुका हुआ है। अगले 12 घंटे भारी बर्फबारी, बारिश और तूफान की संभावना जाहिर की गई है।

राजस्थान: ओले-बारिश से फसलें चौपट, सड़क पर बिछी बर्फ; 23 जिलों में अलर्ट

उदयपुर में बारिश के साथ खूब ओले गिरे, पूरी सड़क पर सफेद चादर बिछ गई।

उदयपुर में बारिश के साथ खूब ओले गिरे, पूरी सड़क पर सफेद चादर बिछ गई।

राजस्थान में रविवार देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। उदयपुर, सिरोही समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी मात्रा में ओले गिरने से किसानों की फसल चौपट हो गई है। सड़कों पर ओलों की वजह से सफेद चादर बिछ गई है। जयपुर में सोमवार को भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिन भर उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 23 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…)

मध्य प्रदेश: गुना में ओले गिरे, 16 जिलों में बारिश की संभावना

यह फोटो ग्वालियर की है। शहर में रविवार दोपहर 12 बजे के बाद पहले बूंदाबांदी हुई, फिर 5 मिनट तक हल्की बारिश हुई।

यह फोटो ग्वालियर की है। शहर में रविवार दोपहर 12 बजे के बाद पहले बूंदाबांदी हुई, फिर 5 मिनट तक हल्की बारिश हुई।

मध्य प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर-चंबल समेत प्रदेश के 16 जिलों में सोमवार को बारिश की संभावना है। ग्वालियर में रविवार को बारिश हुई। इंदौर में भी रविवार देर रात पानी गिरा है। गुना में रविवार शाम ओले गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जनवरी तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। 1 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। मध्यप्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड नहीं है। लेकिन, दो दिन बाद पारे में गिरावट आ सकती है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…)

उत्तर प्रदेश: पश्चिमी इलाके में बारिश, पूर्वी इलाके में धूप

बारिश के बाद साहिबाबाद, वसुंधरा, कौशांबी, गाजियाबाद शहर, गोविंदपुरम, वैशाली, लोनी में 19 घंटे के लिए बिजली चली गई।

बारिश के बाद साहिबाबाद, वसुंधरा, कौशांबी, गाजियाबाद शहर, गोविंदपुरम, वैशाली, लोनी में 19 घंटे के लिए बिजली चली गई।

​​​​यूपी में कहीं बारिश तो कहीं ठंडी हवाएं चल रही हैं। पश्चिमी UP की बात करें तो आगरा में रात से बारिश हो रही है। मुरादाबाद और मथुरा में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पूर्वांचल यानी वाराणसी और आस-पास के जिलों की बात करें तो धूप निकली है। लखनऊ में सुबह बादल छाए रहे, तेज हवाएं चलीं। कुछ देर बाद धूप निकल आई।

कानपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। गाजियाबाद के कई इलाकों में 19 घंटे से बिजली नहीं आई है। शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार से साफ मौसम का अनुमान जताया है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…)

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here