अशोकनगर44 मिनट पहले
बीते 2 दिन से जिले में हल्के बादल छाए रहने के बाद गर्मी और उमस के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है । हालांकि बीते 24 घंटे में दिन के पारे में कोई भी उतार-चढ़ाव नहीं हुआ । साथ ही गर्म हवा चलने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है । दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर जाकर रुक गया है, तो वही रात का पारा भी 29 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है ।
जिस तरह से मई के महीने में लगातार दिन के पारे में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ मौसम में बदलाव रहा था । उसी तरह जून शुरू होते ही सुबह से ही धूप छांव जैसी स्थिति बनी हुई है, वही पश्चिमी विक्षोभ चल रही है । राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं के कारण 10 बजे से लेकर 4 बजे तक घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है । ऐसे में सड़कें गर्म हो जाने के कारण वाहनों की संख्या में कमी देखी जा रही है । दोपहर के समय अचानक से घने बादल छा गए साथ ही, तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है ।