दस लाख की सुपारी लेने वाले ने युवक की एसयूवी फोड़ी | The man who took a betel nut worth one million broke the youth’s SUV

0
138

इंदौरएक घंटा पहले

इंदौर के चंदन नगर इलाके के कुख्यात गुंडे हबला के बेटे से एक युवक का विवाद हो गया। विवाद के बाद गुंडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के घर में घुसकर मारपीट,तोड़फोड़ कर बाहर खड़ी एसयूवी के कांच भी फोड़ दिए। इसके बाद घबराए युवक के परिजनों ने गुंडे और उसके बेटे पर हमला कर दिया। जिसमें ताबड़तोड़ चाकुबाजी में गुंडे को चाकू लग गए। पुलिस ने इस मामले में मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

चाकूबाजी के बाद एसयूवी के कांच फोड़े
चंदन नगर TI अभय वर्मा के मुताबिक घटना मक्का मस्जिद के यहां की है। यहां उस्मान खान की मोहसिन हुसैन से कहासुनी हो गई थी। मोहसिन का पिता अब्दुल हुसैन उर्फ हबला इलाके का कुख्यात बदमाश है। उसने इसके बाद उस्मान के घर में घुसकर साथियों के साथ मिलकर जमकर तोड़फोड़ की। वहीं उस्मान को पीटते हुए बाहर ले आए। यहां उसकी बाहर खड़ी एसयूवी गाड़ी भी फोड़ दी। इस दौरान उस्मान के परिवार के लोग भी इकट्‌ठा होकर आ गए और हबला हुसैन पर चाकुओं से लैस होकर हमला कर दिया। झगड़े की सूचना पर चंदन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां कुछ लोगों को चाकू और अन्य हथियारों के साथ मौके से ही पकड़कर थाने ले जाया गया।
चार दर्जन से अधिक लोग थे आमने-सामने
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चंदन नगर इलाके में सोमवार रात को हुए विवाद में चार दर्जन से अधिक लोग आमने-सामने मौजूद थे। जिसमें जमकर पत्थर बाजी और हथियार भी उपयोग किए जा रहे थे। पुलिस ने भीड़ में घुसकर हबला को हमलावरों से बचाया। इसके बाद उसे रिक्शा में डालकर एमवाय अस्पताल पहुंचाया। हबला पर करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच ने 10 लाख की सुपारी लेकर हत्या के मामले में पकड़ा था
हबला पर लूट,हत्या का प्रयास,डकैती सहित सुपारी लेकर हमला करवाने के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारी अमरेन्द्र सिंह ने पकड़ा था। आरोपी ने उस समय एक व्यापारी का अपहरण कर हत्या करने की 10 लाख रुपए की सुपारी ली थी। जेल से छूटने के बाद हबला इलाके में ही अवैध काम कर रहा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here