तोहफे में दिया एसी और वॉटर कूलर, मरीजों का हालचाल जाना | AC and water cooler given as a gift, patient’s well being. Kanpur

0
155

कानपुर5 मिनट पहले

मरीजों का हालचाल लेती डीएम नेहा शर्मा।

शहर के जिला अस्पताल उर्सला में एसी और वाटर कूलर न होने की वजह से इस भीषण गर्मी में मरीजों के साथ साथ तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर बर्न वार्ड में भर्ती मरीजों को। बुधवार को मरीजों को डीएम नेहा शर्मा अस्पताल में एसी और वाटर कूलर का तोहफा मरीजों को दिया। यह मुमकिन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसआर फंड्स की बदौलत पूरा हो पाया। एसबीआई के तत्वावधान में बर्न वार्ड में चार एसी एवं एक वाटर कूलर की व्यवस्था की गई, ताकि उन्हें पीने के लिए ठंडा पानी और ठंडी हवा मिल सके।

अच्छी सुविधाएं और बढ़ेगी
सीएम नेहा शर्मा ने खुद पहुंच कर एसबीआई के सीनियर मैनेजर के साथ मिल कर इसका उद्घाटन किया। साथ ही वहां मौजूद उर्सला के सीएमएस को इन सभी इक्विपमेंट्स के रखरखाव की जिम्मेदारी ठीक से करने को कही। इस मौके पर डीएम ने कहा कि, मौजूदा समय में उर्सला अस्पताल में ही बर्न वार्ड। हैलट अस्पताल का बर्न वार्ड है तो लेकिन अभी पूरी तरह तैयार नहीं है। कानपुर मंडल में कई जिलों में सिर्फ एक ही बर्न वार्ड होने की वजह से यह अक्सर फुल रहता है। यहां इलाज के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी होनी चाहिए। हम लोग जल्द ही हैलट अस्पताल में बर्न वार्ड को शुरू करने की कोशिश में लगे है।

मरीजों का हाल चाल लिया…
उर्सला अस्पताल में डीएम नेहा शर्मा ने भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना। डीएम ने मरीजों से पूछा दवाइयां बाहर से तो नहीं मंगाई जाती और खाने के लिए क्या क्या मिलता है। फल मिलते है कि नहीं। कई जगह गंदगी देख कर डीएम नाराज़ भी हुई उन्होंने सीएमएस से कहा कम से कम अस्पताल में सफाई की देखरेख तो अच्छी होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here