तेज हवा की वजह से मिली राहत, दिन में भी बाजारों में चहल-पहल | Relief due to strong wind, activity in the markets even during the day

0
106

देवास36 मिनट पहले

मई के अंत में जैसे ही नौतपे की शुरुआत हुई, वैसे ही गर्मी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ जाती है। लेकिन इस वर्ष नवतपा की शुरुआत के साथ ही गर्मी की तपन गायब हो गई। आज रोहणी का तीसरा दिन है। लेकिन रोहणी में गर्मी का असर दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले एक सप्ताह से गर्मी से लोगों को राहत महसूस हो रही है। शुक्रवार को अलसुबह तेज हवाओं का दौर चलता रहा। सुबह कुछ देर बादल भी छाए रहे लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ा वैसे ही तेज धूप भी निकली लेकिन तेज चलने वाले हवा के वेग से गर्मी का असर ज्यादा नहीं रहा। तेज हवा चलने से मौसम में ठंडक बरकरार रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 दर्ज किया गया।

पिछले पांच दिनों का तापमान

दिनांक- अधिकतम- न्यूनतम

27- 37- 24

26- 38- 24

25- 38- 25

24- 36- 24

23- 38- 24

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here