तेज आंधी के साथ हुई बारिश से गिरे पेड़ और टॉवर | Trees and towers fell due to rain accompanied by strong storm

0
134

सीहोर34 मिनट पहले

सीहोर के जहानपुर सहित अनेक गांवों में प्री मानसून ने तबाही मचा दी। गांव में इतनी तेज हवा के साथ बारिश हुई कि टॉवर, बड़े पेड़ और खंबे गिर गए। कई घरों की चद्दरें उड़ गईं। मौसम में आए बदलाव के चलते तेज आंधी और तूफान ने बुदनी के कई गांवों में तबाही मचाई है। क्षेत्र के कच्चे मकान की टीनें उड़ीं, विद्युत लाइन उखड़ी और मूंग की फसल को बहुत नुकसान होने की सूचना है। ग्रामीणों का कहना है कि बुदनी के जहानपुर गांव बर्बादी का शिकार हो गया है, ग्राम जहानपुर मे हुई आफत की बारिश आंधी हवा और ओला बृष्टि में ग्राम के खेतों की मूंग फसल, खेत की लाइन और टावर लाइन के 5 खंभे ग्राम के ट्रांसफार्मर घर के कबेलू, टीन उड़ गए। इस संबंध में टीआई शाहगंज नरेंद्र कुलस्ते का कहना है कि आ आंधी, बारिश और ओले ग्राम जहानपुरा में नुकसान का कारण बने है ऐसी सूचना है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here