हाइलाइट्स
पश्चिमी न्यूयॉर्क में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसे 40 वर्षो में सबसे अधिक शक्तिशाली बताया गया
सुबह 6:15 बजे वेस्ट सेनेका के उपनगर में बफ़ेलो के पूर्व में केंद्रित 3.8 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी गई
वाशिंगटन. दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया (Syria) में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली (Earthquake) भूकंप के बाद सोमवार को पश्चिमी न्यूयॉर्क (Western New York) में भी इस आपदा ने लोगों के मन में डर का माहौल बना दिया. न्यूज़ एजेंसी AP की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी न्यूयॉर्क में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसे 40 वर्षों का सबसे अधिक शक्तिशाली बताया गया है. हालांकि इन झटकों से जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने प्रारंभिक रूप से लगभग सुबह 6:15 बजे वेस्ट सेनेका के उपनगर में बफ़ेलो के पूर्व में केंद्रित 3.8 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी. भूकंपविज्ञानी यारेब अल्तावील ने कहा कि यह कम से कम 40 वर्षों में इस क्षेत्र का सबसे तेज़ भूकंप था. झटके कुछ सेकंड तक चले जिसकी पुष्टि के लिए लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोनकार्ज़ ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसा लगा जैसे बफ़ेलो में एक कार ने मेरे घर को टक्कर मार दी. मैं बिस्तर से कूद गया. काउंटी आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने पुष्टि की कि बफ़ेलो के उत्तर में लगभग 20 मील की दूरी पर नियाग्रा फॉल्स सहित कम से कम 30 मील के दायरे में भूकंप महसूस किया गया था. वहीं अर्थक्वेक कनाडा संस्था ने भूकंप की 4.2 तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा. संस्था ने बताया कि भूकंप को दक्षिणी ओंटारियो में थोड़ा सा महसूस किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, New York, Syria, Turkey, World news
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 23:53 IST