तीन घंटे बाधित रही लाइन, नौचंदी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेन प्रभावित | Line disrupted for three hours, two trains including Nauchandi Express affected

0
225

हापुड़2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ से चलकर इलाहाबाद जाने वाली संगम एक्सप्रेस हापुड़ आ रही थी, तभी खरखौदा के समीप आंधी के कारण एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिस पर चालक ने ट्रेन को पहले ही रोक दिया। सूचना मिलने पर रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे। इस दौरान जंगल के बीच ट्रेन के रुकने से यात्रियों में दहशत फैल गई। सुरक्षा के लिए आरपीएफ भी पहुंच गई। इस दौरान नौचंदी एक्सप्रेस और खुर्जा मेरठ पैसेंजर प्रभावित हुईं। हापुड़ में ट्रेन को रोक दिया गया।

मेरठ हापुड़ रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मेरठ से चल कर इलाहाबाद के लिए संगम एक्स्प्रेस मेरठ से रवाना हुई, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया। तेज आंधी आई तो एक पेड़ टूटकर खरखौदा के पास रेलवे ट्रैक पर गिर गया। लगभग 7.15 बजे वहां से गुजरने वाली संगम एक्सप्रेस को चालक ने ट्रैक पर पेड़ गिरा देखा, तो उसने ट्रेन को रोक दिया, जिसके चलते चालक की सूझबूझ के कारण हादसा टल गया। इस दौरान बीच जंगल में ही ट्रेन को रोकना पड़ा। सूचना मिलने पर रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा के लिए आरपीएफ भी पहुंच गई। जंगल में ट्रेन के खड़े होने से यात्रियों में दहशत फैल गई। इसके बाद ट्रैक से पेड़ को हटवाया गया। जबकि ओएचई लाइन की मरम्मत की गई।

3 घंटे के बाद चालू हुई लाइन
3 घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया, जबकि मेरठ से चलकर इलाहाबाद जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस को मेरठ में रोक दिया गया, जबकि खुर्जा से चलकर मेरठ जा रही पैसेंजर को हापुड़ में रोक दिया गया। ट्रैक के चालू होने पर अफसर और यात्रियों ने राहत की सांस ली। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि आंधी के कारण पेड़ टूटकर गिर गया था। जिससे ओएचई लाइन के तार भी टूट गए थे। यात्रियों को परेशानी हुई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को चालू कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here