तीन घंटे आग बुझाने के लिए जूझती रही फायर ब्रिगेड, लाखों के नुकसान का अनुमान | Fire brigade battling to douse the fire for three hours, estimated loss of lakhs

0
130

आगराएक घंटा पहले

शनिवार बीती रात आगरा में कटरा वजीर खां में फर्नीचर के वर्कशाप में भयानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

थाना एत्माददुद्दौला क्षेत्र में देर रात फर्नीचार के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते देखकर किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र के लोगों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। दरअसल वर्कशॉप का बाहर से गेट बंद था। इसलिए स्थानीय लोगों को आग बुझाने का कोई उपाय नहीं सूझा। दमकलों के पहुंचने पर भी कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना शनिवार बीती रात करीब 11 बजे की है। नुनिहाई स्थित कटरा वजीर खां में जालानलेमिनेट‌स वर्कशॉप नम्बर दस में भयंकर आग लग गई। आग की उठती लपटें एवं धुएं के गुबार उठते देखकर क्षेत्र में अफरा-तरफरी मच गई। सूचना पर कई दमकलें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों एवं पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वर्कशॉप के गेट को खोला। फायर ब्रिगेड ने करीब 3 घंटे में किसी तरह आग पर काबू पा लिया।

वर्कशॉप के गेट पर लगा था ताला, फायर ब्रिगेड कर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत।

वर्कशॉप के गेट पर लगा था ताला, फायर ब्रिगेड कर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत।

आग से फर्नीचर खाक, हुआ बड़ा नुकसान
भीषण आग में वर्कशॉप में बड़ा नुकसान हुआ है। वर्कशॉप के अंदर भारी तादात में फर्नीचर, केमिकल एवं अन्य सामान ने भीषण आग पकड़ ली थी। वर्कशॉप में रखा सारा समान आग में जलकर खाक हो गया। हालांकि सूचना के कुछ ही देर बाद दमकलें पहुंच गईं थीं लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here