उमरान मलिक ने मनाया इरफान पठान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम कॉल-अप: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 18 सदस्यीय टीम में रफ्तार के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है। उमरान ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित किया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलने वाले उमरान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ केक काटकर टीम इंडिया में एंट्री का जश्न मनाया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।