डीएम उज्ज्वल कुमार बोले- हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना मिशन का मुख्य उद्देश्य | DM Ujjwal Kumar said – The main objective of the mission is to provide pure drinking water in every house

0
105

गोंडा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। - Dainik Bhaskar

कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई।

कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में गुरुवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। बैठक में जल जीवन मिशन से चल रही समस्त परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से गहन समीक्षा की गई। डीएम उज्ज्वल कुमार समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाएं समय से पूरी गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चल रही परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर उन्हें भी अवगत कराएं।

कार्यदायी संस्था एवं संबंधित विभाग को निर्देश

ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल, पाइपलाइन आदि के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके कार्रवाई की जाएगी। भूमि आवंटन का कार्य समय से पूरा कराएं।

उन्होंने ने जनपद में जल जीवन मिशन का कार्य शत-प्रतिशत समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण समय से कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डी.सी. एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, डीएफओ वन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.एस. केसरी, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन ग्रामीण एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here