डिपो का राशन बेचने के आरोप में एक के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, ज्वलनशील पदार्थ मिलने पर गोदाम सील | Case registered against one for selling depot’s ration, accused arrested, warehouse sealed after getting flammable material

0
70

फरीदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
संजय कॉलाेनी, अलसन चौक के पास पुलिस व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त छापेमारी में ढाई सौ कट्‌टे गेहूं के पकड़े गए। - Dainik Bhaskar

संजय कॉलाेनी, अलसन चौक के पास पुलिस व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त छापेमारी में ढाई सौ कट्‌टे गेहूं के पकड़े गए।

डिपो का राशन बेचने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ मिलने वाले गोदाम को भी सील कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ढाई साै बोरी गेहूं भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ के भगत सिंह कॉलोनी निवासी सोनू के रूप् में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच 65 को सूचना मिली कि अलसन चौक के पास गोदाम से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा गरीब जनता को बांटने के लिए जो गेहूं डिपो होल्डर को भेजा जाता हैं, उसे एक ट्रक में भरा जा रहा है। कट्टे पर लगी सरकारी सील तोड़कर उसे दूसरे कट्टों में भर कर कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के लिए इसे मिल में ले जाएंगे। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर सत्यनारायण व उनकी टीम को सूचना देकर बुलाया।दोनों टीमों ने जाकर जब गोदाम में छापेमारी की तो वहां पर कुछ लोग कटों को हाथ से सील कर गाड़ी में लोड करवा रहे थे। इसके अलावा चेक करने पर गोदाम में 18 टैंक पाए गए जिनमें डीजल जैसी बदबू आ रही थी। इसमें अभी जांच की जा रही है कि इसमें कौन सा पदार्थ भरा हुआ है।ज्वलनशील पदार्थ होने की संभावना के चलते गोदाम को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा ट्रक में भरे हुए गेहूं के 250 कट्टे बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here