टोक्यो. जापान की राजधानी टोक्यो में मंगलवार को क्वाड समिट (Quad Summit) का आयोजन हुआ. इस समिट के बाद भारत-अमेरिका ने द्वीपक्षीय मीटिंग की. मीटिंग से पहले जो बाइडन (Joe Biden) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ भी की. उन्होंने कहा गया कि मोदी ने कोरोना संकट को अच्छे से हैंडल किया वहीं महामारी से निपटने में चीन विफल रहा.
वहीं, मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है. कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है. हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है. हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है.’
#घड़ी | “श्रीमान प्रधान मंत्री, हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे। जापान के टोक्यो में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, मैं पृथ्वी पर हमारे सबसे करीबी के बीच अमेरिका-भारत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। pic.twitter.com/FkMF3pqzoo
– एएनआई (@ANI) 24 मई 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मुझे विश्वास है कि हमारे बीच ‘इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेश के क्षेत्र में बढ़त देखने को मिलेगी.’ बाइडन ने कहा- ‘दोनों देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी. मैं अमेरिका-भारत की साझेदारी को और भी मजबूत बनाने के लिए कमिटेड हूं.’
बाइडन ने कहा कि पीएम मोदी की सफलता ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र कितनी सफलता से काम कर सकता है, और उन्होंने इस मिथक का भंडाफोड़ किया कि चीन और रूस जैसे निरंकुश शासन तेजी से बदलती दुनिया को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं, क्योंकि उनका नेतृत्व लंबी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से गुजरे बिना निर्णय ले और लागू कर सकता है.
इससे पहले क्वाड समिट में बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि क्वाड की सफलता के पीछे सभी सहयोगी देशों की निष्ठा है. कोरोना के समय हम सबने मिलकर सप्लाई चेन के जरिए इसे निपटने का हरसंभव प्रयास किया. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा हम सबकी पहली प्राथमिकता है. क्वाड ने बहुत ही कम समय में एक अहम पहचान हासिल किया है.
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन लगातार चुनौती खड़ा कर रहा है. उन्होंने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है. बाइडन ने कहा कि रूस जंग खत्म करने के मूड में नहीं है. वहीं, जापानी PM फुमियो किशिदा ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला यूनाइटेड नेशंस चार्टर के खिलाफ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: जो बिडेन, Narendra modi, क्वाड समिट
पहले प्रकाशित : 24 मई 2022, 11:46 IST