‘टाइटैनिक’ का आयरिश बच्चा याद है, जिसने बोली थी सिर्फ 1 लाइन, 25 साल से मिल रहा रॉयल्टी चेक? एक्टर ने बताई कहानी

0
24

मुंबई. हॉलीवुड की महान फिल्मों में ‘टाइटैनिक’ नाम शुमार है. इस फिल्म को हर दृष्टि से एक बेहतर सिनेमा की में शामिल किया जाता है. जेम्स कैमरून निर्देशित इस फिल्म में कई खास चेहरे थे लेकिन कुछ चेहरे ऐसे हैं, ​जो आज भी लोगों के जेहन में हैं. ऐसा ही एक चेहरा है, वह बच्चा जो टाइटैनिक डूबने के दौरान सिर्फ एक लाइन बोलता है लेकिन वह सभी को रुला देता है. हम बात कर रहे हैं चाइल्ड आर्टिस्ट रिसी थॉम्पसन (Reece Thompson) की. हाल ही रिसी की तरफ से यह जानकारी सामने आई है कि फिल्म के लिए कुछ समय पहले तक उन्हें रॉयल्टी चेक मिल रहा था.

क्लासिक हॉ​लीवुड मूवी ‘टाइटैनिक’ साल 1997 में आई थी और इस फिल्म ने कामयाबी की नई इबारत लिख दी थी. फिल्म में रिसी ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर एक खास किरदार निभाया था. फिल्म में यूं तो रिसी को बोलने के लिए सिर्फ 1 लाइन मिली थी लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण थी और इसके पीछे खास भाव छिपा हुआ था. जब टाइटैनिक डूब रहा होता है तो एक घबराई हुआ परिवार मदद का इंतजार करता दिखता है. इसी दौरान चाइल्ड आर्टिस्ट रिसी पूछता है, ‘हम क्या कर रहे हैं, मम्मी? इस पर मम्मी कहती हैं, ‘हम इंतजार कर रहे हैं बेटा. जब वे फर्स्ट क्लास के लोगों को बोट तक पहुंचा देंगे, तब वे हमारी मदद करना शुरू करेंगे और हमें तैयार रहना चाहिए.’ यह फिल्म का एक भावनात्मक सीन था.

James Camerons Titanic Movie Child Artist, Reece Thompson, who is Reece Thompson, Reece Thompson now, Reece Thompson age, Reece Thompson latest photo, why Reece Thompson still getting royalty cheque, titanic movie facts, hollywood latest news

Reece Thompson (irishmirror)

25 Years Of Titanic: जेम्स कैमरून के मास्टरपीस ने मचा दिया था तहलका, 8 फोटोज के साथ 8 खास फैक्ट्स

अब बड़े हो गए हैं रिसी
रिसी ने हाल ही नेटवर्क 10 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म के लिए कुछ समय पहले तक रॉयल्टी चेक मिल रहा था. कुछ दिनों से उन्हें रुपये नहीं मिल रहे हैं. रिसी को लगता है ​कि उन्होंने अपना नया एड्रेस अपडेट नहीं किया है, शायद इसलिए उन्हें रुपये नहीं मिल पा रहे हैं. रिसी अब 30 साल के हो चुके है और इतने सालों तक उन्हें रुपये मिलने की यह बात सभी को चौंका ​रही है. रिसी का कहना है कि लोग अब भी उन्हें पहचानने की कोशिश करते हैं और अब भी फिल्म को लेकर बातें होती हैं. इसके साथ ही समय के साथ अब वे जवान हो गए हैं लेकिन लोग उनके चेहरे को बचपन के चेहरे के साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं.

रिसी की फिल्म में स्क्रीन स्पेस बहुत कम थी लेकिन उनका यह किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया है.

Tags: Entertainment Special, James cameron

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here