Viral Video: इटली के सिसिली द्वीप से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ज्वालामुखी के आग को बुझाने पहुंचे एक विमान में आ लग गई. इस घटना में दोनों पायलट की मौत हो गई. खास बात ये है कि इस हादसे का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक तलाशी अभियान फिलहाल जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिसिली में ज्वालामुखी फटने से पास के एक शहर लिंगुआग्लोसा के जंगल में आग लग गई थी. इसी आग को बुझाने के लिए ये विमान भेजा गया था. स्थानीय समाचार चैनल TG3 के एक फुटेज में विमान को एक कोण पर आग के पास आते हुए दिखाया गया है, लेकिन फिर तेजी से वो ज्वालामुखी के किनारे उतर रहा है.
Un Canadair dei Vigili del fuoco è precipitato durante le operazioni di spegnimento di un incendio sull’Etna. Dispersi il pilota e il comandante pic.twitter.com/t5N0kIDc7H
— Tg3 (@Tg3web) October 27, 2022
वीडियो फुटेज से पता चलता है कि विमान एक गोलाकार गति में एक कोण पर आग की ओर आ रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि पायलट ने सही से ये अनुमान नहीं लगा पाया कि उनके और पहाड़ के बीच कितनी जगह थी. इसी दौरान आग लग गई.
Air tanker crash in #Italy kills two
A Canadair CL-215/415 crashed while dropping water on a #wildfire on the slopes of the #volcano Etna near Linguaglossa, Sicily, Italy. Both pilots were killed. pic.twitter.com/yiENwIcAgz
— Himanshu Purohit (@Himansh256370) October 28, 2022
हालांकि अभी तक ब्लैक बॉक्स का पता नहीं चला है. लेकिन अधिकारियों को भरोसा है कि जल्द ही हादसों की वजह का पचा चल जाएगा. इमरजेंसी लाइव के अनुसार, जियारे में ईंधन भरने के बाद लैमेज़िया टर्म से उड़ान भरी गई, जिसमें कहा गया है कि लिंगुआग्लोसा फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Erupting Volcano, OMG News, OMG Video
FIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 15:49 IST