जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अटैक (Attack)’ का दिल खोल कर प्रमोशन कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. हालांकि इसी बीच जॉन को लेकर एक निगेटिव खबर आ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ‘अटैक’ एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने गुस्से में एक जर्नलिस्ट को काफी बुरा भला कह दिया. उन्होंने इवेंट में जर्नलिस्ट को ‘डम’ (dumb) कहकर बुलाया. इसके अलावा उन्होंने उसे ये भी कहा कि लगता आप अपना दिमाग घर पर छोड़कर आ गए है.
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम (John Abraham Film Attack) की ‘अटैक ‘ को डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद (Lakshya Raj Anand) डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में जॉन के अलावा रकुल प्रीत सिंह (Rakul Singh) जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez),प्रकाश राज (Prakash Raj) और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) भी हैं. ये सभी सितारे फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर जॉन बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाले हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘अटैक (Attack)’ प्रमोशनल इवेंट के दौरान जॉन से जब ये पूछा गया, “आपकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज़ होता है. यह तब तक अच्छा लगता है जब तक आप चार या पांच लोगों से फाइट करते हुए दिखते हैं लेकिन हद तो तब हो जाती है जब आप स्क्रीन पर अकेले 200 लोगों से लड़ते हुए दिखते हैं, इसके अलावा बाइक फेंकना और अपने हाथों से हेलिकॉप्टर रोकना ये सब थोड़ा ओवरडोज एक्शन लगता है” . हालांकि सवाल के बीच में टपकते हुए जर्नलिस्ट को रोकते हुए कहते हैं, ”क्या आपका सवाल ‘अटैक’ से रिलेटेड है.” तब जर्नलिस्ट उन्हें क्लियर करता है कि ये सवाल उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के बारे में था. इस पर जॉन कहते हैं, “मुझे खेद है कि मैं तो ‘अटैक’ की बात कर रहा हूं, अगर आपको इसे समस्या है तो मैं क्षमा करें. मैंने वाकई में आपको हर्ट किया है.”
रिपोर्ट के अनुसार, आगे एक्टर ने फिटनेस से संबंधित एक सवाल पर कमेंट करते हुए कहा, “शारीरिक रूप से फिट होने से ज्यादा, मैं कुछ पागल सवालों के जवाब देने के लिए मानसिक रूप से फिट होने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि लोग बहुत डम हैं. एक्टर ने आगे कहा कि ऐसे लग रहा है कि आप आप दिमाग छोड कर आ गए हैं. खैर कोई बात नहीं सभी की ओर से, मैं आपके लिए माफी मांगूंगा, कोई बात नहीं, आप अगली बार बेहतर करेंगे.” आगे वह मीडिया पर्सन को अंकल बुलाते हुए कहते हैं, “अगर आप अंकल की तरह वही घिसे-पीटे सवाल करेंगे, तो आपको प्रॉब्लम होगी. आपको आज से संबंधित सवाल करने चाहिए कि अटैक खास या अनोखा क्यों है? इस फिल्म से जुड़े सवाल पूछो”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Attack, Jacqueline fernandez, John abraham, Rakul preet singh