जैकी चैन की ‘मिथ’ के लिए कई एक्ट्रेसेज ने दिए थे ऑडिशन, मल्लिका शेरावत ने खोले राज, कहा-‘छुई मुई बनकर…’

0
72

मुंबई. फिल्म ‘मर्डर’ (Murder) से बॉलीवुड की दुनिया में तहलका मचाने वाली मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अक्सर अपनी बातें खुलकर कहती हैं. अपने किरदारों से दर्शकों को चकित करने वाली मल्लिका इन दिनों कुछ फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. मल्लिका ने साल 2005 में फिल्म ‘दि मिथ’ (The Myth) में काम किया था. इस फिल्म में वे फेमस एक्टर जैकी चैन (Jackie Chan) के साथ नजर आई थीं. फिल्म के ​जरिए इंटरनेशनल लेवल पर मल्लिका को पहचान मिली थी. इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें हाल ही मल्लिका ने शेयर कीं.

जैकी चैन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘दि मिथ’ 23 सितम्बर 2005 को रिलीज हुई थी. इस चाइनीज फिल्म को स्टे​नली टोंग ने निर्देशित किया था और फिल्म ने बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म में मल्लिका ने इंडियन गर्ल ‘समांथा’ की भूमिका अदा की थी. फिल्म में वे कलारीपट्टू गुरु की भतीजी बनी थीं. फिल्म में काम करने के दौरान मल्लिका की जैकी चैन से अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी.

mallika sherawat, mallika sherawat career, mallika sherawat hollywood movie, mallika sherawat on audition, mallika sherawat latest news, mallika sherawat working experience with jackie chan, mallika sherawat in the myth, mallika sherawat best movie, mallika sherawat murder, mallika sherawat now, jackie chan movies, jackie chan the myth, behind story of the myth

(instagram/mallikasherawat)

झूठ बोलती हैं सब…
मल्लिका शेरावत के अनुसार, जैकी ने फिल्म के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेज के ऑडिशन लिए थे. Mashable India को दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया, ‘मुझे जैकी चैन की फिल्म ऑडिशन के बाद मिली थी. फिल्म के लिए जैकी ने बॉलीवुड की अधिकांश सभी एक्ट्रेसेज के ऑडिशन लिए थे. जो एक्ट्रेसेज छुई मुई बनकर कहती हैं कि हम तो कभी ऑडिशन करती नहीं, वो सब झूठ बोल रही हैं. मुझे जैकी ने उनके ऑडिशन ​टेप दिखाए हैं.’ मल्लिका ने आगे बताया कि ‘दि मिथ’ की टीम को उनकी फिटनेस पसंद आई थी क्योंकि वे नियमित रूप से योगा करती है. उनके अनुसार, ‘मेरी फ्लेक्सिबल बॉडी के कारण मुझे चुना गया.’

इमरान हाशमी को ऐसे मिला ‘सीरियल किसर’ का टैग, 1 बात पर नाराज हो गई थीं ​मल्लिका शेरावत, मूवी बनी गेम चेंजर

जैकी चैन ने मेरे लिए हॉलीवुड…
फिल्म में जैकी चैन के साथ काम करके खुश मल्लिका के अनुसार जैकी बहुत हैल्पफुल पर्सन हैं. मल्लिका का कहना है, ‘जैकी ने मेरे लिए हॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए. उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया. जब मुझे ‘दि मिथ’ मिली तो मैंने निर्णय लिया था कि फिल्म के सारे एक्शन मैं खुद करूंगी लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरा गलत ​निर्णय था.’

Tags: Entertainment Special, Mallika sherawat

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here