मुंबई. इंटरनेशनल स्टार और अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो (Jason Derulo) इन दिनों भारत में हैं. उन्होंने ‘टॉक डर्टी टू मी’, ‘विगल विगल’, ‘स्वल्ला’ और ‘ट्रम्पेट’ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. वह एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई में हैं. जेसन हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ स्पॉट हुए. दोनों को बांद्रा में स्पॉट किया गया. दोनों फोटो के लिए पोज भी दिए. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि उर्वशी और जेसन एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो में साथ काम करेंगे. ये म्यूजिक वीडियो बहुत जल्द ही रिलीज होगा.
जेसन डेरुलो ने भारत आने से पहले ही उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के अलावा कई अन्य भारती सेलेब्स से बातचीत कर चुके हैं. उर्वशी और जेसन इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो ‘जानू’ में साथ काम करेंगे. उर्वशी ने इसकी एक झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जेसन ने भी उर्वशी के साथ काम करने पर खुशी जताई है.
जेसन डेरुलो ने कहा कि ‘जानू’ (Jason Urvashi Jaanu)में उर्वशी रौतेला के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उर्वशी भारत की सुंदरता का प्रतीक हैं और दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला हैं. उनके शानदार रूप के अलावा, उन्होंने उर्शी को एक बेहतरीन कलाकार और परफॉर्मर बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Urvashi Rautela
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 09:06 IST