जिसकी हत्या की थी, उसके भाई ने SP ऑफिस में की शिकायत | The brother of the one who was murdered complained in the SP office

0
193

शिवपुरीएक घंटा पहले

करैरा थाना क्षेत्र के टोडा गांव में रहने वाले फरशराम यादव ने एसपी ऑफिस पुहंच कर शिकायत दर्ज करवाई। फरशराम ने कहा कि आरोपी सुरेश यादव ने उसके भाई मंगल सिंह की हत्या की थी। हत्या के आरोप में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। हत्या के जुर्म में उसे ग्वालियर सेंट्रल जेल में रखा गया। 22 जून 2021 को वह 90 दिन के लिए पैरोल पर छूट कर आया।

पैरोल 23 सितंबर को खत्म होनी थी। लेकिन सुरेश यादव फरार हो गया। 8 महीनों बाद भी सुरेश फरार ही है। पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई।

गांव आ कर रच रहा षडयंत्र
फरियादी फरशराम का कहना है कि जेल से फरार चल रहा सुरेश यादव आए दिन गांव में आता रहता है। वह लगातार उसके परिवार को धमकी भी दे रहा है। झूठे षडयंत्र में फंसाने की प्लानिंग भी कर रहा है। उसका पूरा परिवार सुरेश के डर के साये में जी रहा है। वह ठीक से अपनी खेती पर ध्यान भी नहीं दे पा रहे हैं। फरशराम ने कहा कि सुरेश की गिरफ्तार नहीं हुई तो उसे मजबूरन परिजनों के साथ गांव छोड़ना होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here