- Hindi News
- Local
- Haryana
- Faridabad
- The Former Head Of The District Bar Association Said, The Recovery Of Crores Of Scams In The Municipal Corporation Should Be Done From The Caught Officers And Contractors
फरीदाबाद32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व प्रधान ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लिखा पत्र, कहा, पैसों की रिकवरी कर उसे शहर के विकास में लगाया जाए।
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधाान एवं वरिष्ठ वकील एलएन पाराशर ने कहा कि नगर निगम में हुए करोड़ों के घोटाले से सरकार की छवि लगातार खराब हो रही है। सरकार को चाहिए कि पकड़े गए अधिकारियों से ही घोटाले की रिकवरी की जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल और गृहमंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है। साथ ही अधिकारियों व ठेकेदार की संपत्ति भी जब्त करने की मांग की है।
उनका कहना है कि निगम में हुए करोड़ों के घोटाले में स्टेट विजिलेंस की टीम ठेकेदार सतवीर सिंह, दो चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर, रमन शर्मा और जेई दीपक कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। एलएन पाराशर का कहना है कि जो भ्रष्ट अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं, उनसे घोटाले के पैसे की रिकवरी की जाय और वह पैसा फरीदाबाद के विकास में लगाया जाए क्योंकि फरीदाबाद के विकास में जो पैसा लगना था उसे इन अधिकारियों ने डकार लिया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की सड़कों की हालत बहुत खराब है। जो पैसा इन सड़कों के निर्माण, सीवरेज और अन्य सुविधाओं में लगना चाहिए था, बिना काम कराए ही अधिकारियों और ठेकेदार मिलकर गबन कर लिया। उन्होंने घोटाले से जुड़े लोगों की संपत्तियों की भी जांच कराने की मांग की।