कानपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नवाबगंज थाने की पुलिस ने जिलाबदर अपराधी दिनेश उर्फ लाला को गिरफ्तार किया।
नवाबगंज के उजियारीपुरवा निवासी शातिर अपराधी दिनेश उर्फ लाला जिलाबदर होने के बाद भी शहर में घूम रहा था। गुंडागर्दी करने के साथ ही बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
जिलाबदर इलाके में ही गुंडागर्दी करते पकड़ा गया
डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि उजियारीपुरवा नवाबगंज निवासी दिनेश उर्फ लाला शातिर अपराधी है। 11 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शातिर लाला को गुंडा एक्ट की धारा पर जिलाबदर किया गया था। लेकिन शातिर पुलिस को चकमा देकर इलाके में ही छिपकर रह रहा है। नवाबगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को श्रीराम कृपा स्टेट मैनावती मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। शातिर लाला नवाबगंज थाने का टॉप-10 अपराधी होने के साथ ही शातिर अपराधी भी है।
आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमें
नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शातिर लाला के खिलाफ सिर्फ नवाबगंज थाने में ही आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। मारपीट, रंगदारी, बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। आए दिन उसकी मारपीट, गुंडागर्दी और घर में घूसकर मारपीट से इलाके के लोग आजिज हो चुके थे।