जिया मानेक, टीवी की गोपी बहु (Gopi Bahu ) आज अपना 36वां जन्मदिन मन रही हैं, सोशल मीडिया पर fans दे रहे बधाई ।

0
245

Happy Birthday Giaa Manek: टीवी की ‘गोपी बहू (Gopi Bahu)’ यानी जिया मानेक (Giaa Manek) एक सीरियल से रातों रात पॉपुलर हो गई थी. जिया मानेक आज तक ‘गोपी बहू’ के नाम से जानी जाती हैं. जिया मानेक आज अपना जन्मदिन 36वां जन्मदिन (Giaa Manek Birthday) मना रही हैं. 18 फरवरी 1986 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। जिया गुजराती फैमिली से आती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उन्होंने साथ निभाना साथिया से करियर की शुरुआत की थी.

एक गलती पड़ी भारी
सीधी-सादी गोपी बहू (Gopi Bahu) के किरदार में जिया मानेक (Giaa Manek) को खूब पसंद किया गया था. बेहद क्यूट और मासूम दिखने वाली जिया मानेक की एक गलती उन पर भारी पड़ गई थी. जिया मानेक ने 2012 में दरअसल, डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था. दरअसल, साथ निभाना साथिया के मेकर्स नहीं चाहते थे कि जिया मानेक उस शो में हिस्सा लें. जब मेकर्स को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने रातों रात जिया मानेक को शो से आउट कर दिया गया.

नहीं मिला दूसरे शो से ‘गोपी बहू’ वाला फेम
जिया मानेक झलक दिखला जा तो नहीं जीत पाईं और शो भी उनके हाथ से चला गया. इसके बाद उन्हें कई सालों तक कुछ खास शो नहीं किया. आखिरकार 2019 में ‘मनमोहिनी’ सीरियल में नजर आई थीं. अब जिया मानेक ‘तेरा मेरा साथ रहे’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं. इसमें वो गोपिका बहू के किरदार में एक बार फिर नजर आ रही हैं. इस शो में भी उन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जिया मानेक सीरियल में एंट्री से पहले ‘ना घर के ना घाट के’ फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

जब रेस्टोरेंट में पड़ा रेड
अप्रैल 2012 में जिया मानेक एक फेमस हुक्का रेस्टोरेंट में अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए गई थीं. तभी वहां पुलिस ने रेड मार दी थी. उस पुलिस रेड में जिया मानेक बाल-बाल बची थीं. पुलिस ने अपना बयान में कहा था कि जिया और उनके दोस्त हुक्का रेस्टोरेंट में डिनर करने गए थे जिसकी वजह से उन्हें बिना कोई जुर्माना भरे जाने दिया गया था.

इमेज हुई खराब
हालांकि, इससे उनकी इमेज को काफी नुकसान भी पहुंचा. कहा जाता है कि ये भी कारण था कि ‘साथ निभाना साथिया’ के मेकर्स ने शो से उन्हें बाहर कर दिया. इसके बाद बिग बॉस 13 के मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया था. लेकिन बाद में शो में उनकी जगह रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को लाया गया.

Tags: Tv actresses, Tv show

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here