जिपं और जनपद के लिए एक भी आवेदन नहीं, सरपंच के 8 भरे गए | Not a single application for zip and district, 8 of sarpanch were filled

0
144

भोपाल32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के लिए मंगलवार को एक भी नामांकन नहीं भरा गया। बैरसिया और फंदा जनपद में सरपंच के 8 और पंच के लिए एक नामांकन जरूर दाखिल हुआ।

पंचायत चुनाव के लिए 30 मई से नामांकन भरने की शुरुआत हो गई है, जो 6 जून तक चलेगी। फंदा और बैरसिया जनपद की पंचायतों के लिए सरपंच-पंच के लिए नामांकन 20 से ज्यादा कलस्टर में भरे जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, जनपद सदस्य के लिए बैरसिया-हुजूर SDM ऑफिस में नामांकन लिए जा रहे हैं।

सिर्फ एक नामांकन जिपं के लिए
जिला पंचायत और जनपद पंचायत के कुल 60 निर्वाचन क्षेत्र यानी वार्ड है। अब तक सिर्फ जिला पंचायत के एक ही नामांकन भरा गया है। सोमवार को मोहन मीना ने वार्ड नंबर-1 से नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार को जिपं के लिए एक भी नामांकन नहीं आया। जनपद सदस्य की बात करें तो यहां भी दो दिन में कोई नामांकन नहीं आया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here