जब हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी से पूछा… चौथा ओवर फेंकोगे? जानिए क्या था जवाब

0
94

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (मोहम्मद शमी) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे शमी आईपीएल 2022 IPL के 15वें सीजन (IPL 2022) के अपने पहले मैच के पहले 3 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स (गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स) ने 3 विकेट लेकर उसकी शुरुआत खराब कर दी।

गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। मोहम्मद शमी उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं। जीत के बाद शमी ने खुलासा किया कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनसे लगातार चौथा ओवर करने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए। उनके लिए दीपक हुड्डा ने 55 जबकि आयुष बडोनी ने 54 रन बनाए। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 2 विकेट लिए। एक विकेट राशिद खान को गया।

यह भी पढ़ें:IPL 2022: कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या ने जीता पहला मैच, मिलर और तेवतिया ने किया मैच

एलएसजी बनाम जीटी की लड़ाई में छोटे पर भारी पड़ गया बड़ा भाई, गेंद से ही शिकार हुआ भाई

जीत के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, ‘पहली गेंद से मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था. जब गेंद आपके हाथ में अच्छी आती है तो लोग कहते हैं कि यह स्वाभाविक है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने अपनी सीम पोजीशन पर काफी मेहनत की है। हार्दिक ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपना लगातार चौथा ओवर फेंकना चाहता हूं, मैंने कहा नहीं, मेरा एक ओवर बाद के लिए बचाओ।

मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शमी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराकर गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई. राहुल खाता भी नहीं खोल सके. अपने दूसरे ओवर में शमी ने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर सुपर जायंट्स को दोहरा झटका दिया। डी कॉक 9 गेंदों में 7 रन बना सके। इसके बाद शमी ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मनीष पांडे को बोल्ड कर लखनऊ को बड़ा झटका दिया. मनीष 5 गेंदों में 6 रन ही बना सके।

टैग: गुजरात टाइटन्स, हार्दिक पांड्या, आईपीएल, आईपीएल 2022, लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहम्मद शमी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here