- Hindi News
- Local
- Haryana
- Faridabad
- Sanitary Napkins Will Be Given Free To Girl Students For One Year, More Than 111 Camps Will Be Organized Across The Country For Awareness
फरीदाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

राजकीय कॉलेज में छात्राओं काे दिए गए सैनिटरी नैपकिन
पूरे भारत में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाते हुए, दिल्ली स्थित सामाजिक उद्यम प्रोजेक्ट बाला और जज्बा फाउंडेशन ने मिलकर संयुक्त रूप से फरीदाबाद में माहवारी के विषय पर जागरूकता राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत, पूरे देश में 111 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 11000 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। इस दौरान लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में जागरुक किया जाएगा। साथ ही जरूरतमंदों को सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे। फरीदाबाद मंे इसकी शुरूआत राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद सेक्टर-16 में किया गया।
कार्यक्रम में सर्वोदय अस्पताल की डॉ. मीना ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इस बीच आने वाली समस्यों के समाधान की जानकारी भी दी। अभियान के तहत सैनिटरी नैपकिन भी दिए गए। जज्बा फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्ष नर्वदा पांचाल व जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट बाला, 2016 में स्थापित एक सामाजिक उद्यम है, जो जागरूकता फैलाकर मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य के मौजूदा स्थान के बारे में महिलाओं व पुरुषों को जागरूक करना चाहता है। इसके लिए जरूरतमंद लोगों के लिए टिकाऊ अवधि के उत्पादों को सुलभ बनाता है। लड़कियों और महिलाओं के लिए आय के पूरक साधनों तक पहुंचने के लिए आजीविका मॉड्यूल है। हर साल 28 मई को मनाए जाने वाले विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस की अगुवाई में, उद्यम ने निफ़ा के साथ मिलकर हजारों युवा लड़कियों और वयस्क महिलाओं को प्रभावित करने और मासिक धर्म के उनके अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की स्थापना की है। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से डॉ मोना, डॉ दुर्गेश का, पिंकी, गौरव ठाकुर, किशन, प्रिया, जसवंत पंवार, अादित्य झा अादि मौजूद रहे।