चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, लाखों के जेवर हुए चोरी | Incident of theft caught on CCTV, jewelery worth lakhs stolen

0
200

लखनऊ2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सरोजनीनगर स्थित ज्वैलर्स की दुकान में जेवर खोजते चोर। - Dainik Bhaskar

सरोजनीनगर स्थित ज्वैलर्स की दुकान में जेवर खोजते चोर।

लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चंद मिनट में लाखों के जेवर और नकदी चुरा ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। चोर इतने बेखौफ दिखे कि उन्हें सीसीटीवी लगे होने का भी डर नहीं लगा, कि पहचान हो सकती है। पुलिस सीटीवी फुटेज की मदद से चोरों के विषय में जानकारी जुटा रही है। वहीं घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस गश्त न होने के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं।

ताला न खुलने पर शटर मिलकर उखाड़ा, दुकान में रखे सारे जेवर बैग और जेब भर ले गए

सरोजनीनगर स्थित गंगानगर अमौसी रोड स्थित प्रतीक ज्वैलर्स में सोमवार रात करीब दो बजे चोरी हो गई। चोरों ने दुकान का शटर न खुलने पर शटर को मिलकर उखाड़ लिया। उसके बाद दुकान में घुसकर वहां रखे 400 ग्राम सोने और करीब 14 किलो चांदी के जेवर उठा ले गए। मंगलवार सुबह दुकान का शटर टूटा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है।

महानगर सर्राफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा मौके पर पदाधिकारियों के साथ पहुंच कर घटना का जल्द खुलासे की मांग की। साथ ही क्षेत्र में गश्त की मांग की। पुलिस के मुताबिक हुलिए से लगता है कि घटना में क्षेत्रीय गैंग का हाथ है। संदिग्ध की धरपकड़ के लिए टीम लगा दी गई है।

पुलिस जीप का सारयन सुन छिपे, जाते ही फिर की चोरी

प्रतीक ज्वैलर्स का शटर उखाड़ने की कोशिश करते चोर।

प्रतीक ज्वैलर्स का शटर उखाड़ने की कोशिश करते चोर।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरों ने कैसे ज्वैलर्स की दुकान का ताला न टूटने पर कैसे मिलकर शटर उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसीबीच पुलिस जीप का सायरन बजने पर सीढ़ियों की आड़ में छिप जाते है और उनके जाते ही फिर शटर तोड़ने की कोशिश करने लगते हैं।

चोरी की घटना के बाद एकत्र हुए व्यापारी, आक्रोश

चोरी की घटना के बाद मौके पर एकत्र व्यापारी।

चोरी की घटना के बाद मौके पर एकत्र व्यापारी।

प्रतीक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की जानकारी होते ही क्षेत्रीय व्यापारी दुकान पर एकत्र हो गए। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में अराजकतत्वों की गतिविधियां बढ़ी है। क्षेत्र में रात में गश्त की कमी के चलते चोरों ने घटनाओं को आसानी से अंजाम दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here