चीफ को-आर्डिनेटर इंडस्ट्री बोले, जमीन आवंटन के पांच साल में इंडस्ट्री लगाना अनिवार्य, ऐसा नहीं हुआ तो ले ली जाएगी वापस | Chief co-ordinator industry said, it is mandatory to set up industry in five years of land allocation, if it does not happen then it will be taken back

0
140

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Faridabad
  • Chief Co ordinator Industry Said, It Is Mandatory To Set Up Industry In Five Years Of Land Allocation, If It Does Not Happen Then It Will Be Taken Back

फरीदाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ की बैठक, समस्याओं पर की व्यापक चर्चा, एफआईए ने आठ प्वाइंट का मांगपत्र भी दिया। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ की बैठक, समस्याओं पर की व्यापक चर्चा, एफआईए ने आठ प्वाइंट का मांगपत्र भी दिया।

एचएसआईआईडीसी से मिलने वाले प्लाट में पांच साल के अंदर उद्यमियों को इंडस्ट्री लगानी होगी। एेसा न कर पाने पर प्लाट वापस ले लिया जाएगा। राज्य सरकार ने पॉलिसी में इसका बदलाव किया है। यह जानकारी एचएसआईआईडीसी के चीफ कोआर्डिनेटर इंडस्ट्री सुनील शर्मा ने दी। वह शनिवार देर शाम फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे।

शर्मा ने बताया कि पहले उद्यमी आईएमटी मंे प्लाट लेने के बाद कई साल तक उद्योग नहीं लगाते थे। एक्सटेंशन फीस जमाकर समय बढ़वा लेते थे। अब सरकार ने इस व्यवस्था को खत्म कर दिया है। नई पॉलिसी के तहत प्लाट आवंटन होने के तीन साल के अंदर उद्योग लगाने होंेगे। इसमें सरकार दो साल तक एक्सटेंशन देती है। यानी पांच साल में हर हाल में उद्योग लगाना ही होगा। उन्होंने बताया कि सोहना के सेक्टर 22 में करीब 120 एकड़ जमीन में टैक्सटाइल पार्क बनाया जा रहा है। इसके बनने से फरीदाबाद मंे छोटी जगह में चलने वाली टैक्सटाइल इंडस्ट्री को सोहना में िशफ्ट कर चलाने में सुविधा मिलेगी। इस दौरान एफआईए के अध्यक्ष बीआर भाटिया ने चीफ कोआर्डिनेटर को आठ प्वाइंट का एक मांगपत्र सौंपा जिसमें उद्योगों की सहूलियत के लिए कॉमन वायलर, कॉमन सीटीपी, फायर स्टेशन, बैंक, कमर्शियल शाॅप, 36 मीटर तक रोड, पॉवर बैकअप आदि की व्यवस्था कराने की मांग की। इस मौके पर एचएसआईआईडीसी के स्टेट मैनेजर संजय कुमार मित्तल, सीएम के मीडिया कोआर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, नरेंद्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here