हाइलाइट्स
रविवार को उत्तरी चिली में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया.
EMSC के मुताबिक ये भूकंप कोक्विंबो में आया.
इस भूकंप का केंद्र धरती से 44 किलोमीटर की गहराई पर था.
सेंटियागो. रविवार को उत्तरी चिली (northern Chile) में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक ये भूकंप चिली के समुद्र तट से थोड़ा दूर स्थित कोक्विंबो में आया. इस भूकंप का केंद्र धरती से 44 किलोमीटर की गहराई पर था और रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई. बहरहाल अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. जबकि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक अफगानिस्तान में फैजाबाद से 86 किमी पूर्व में रविवार को एक भूकंप आया.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 150 किमी. की गहराई पर था. अफगानिस्तान के भूकंप में भी अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक तेलंगाना के निजामाबाद से 120 किमी. उत्तर पश्चिम में रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता का एक भूकंप रविवार को आया. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे था. जबकि दक्षिण अमेरिका के देश चिली में भूकंप लगातार आता रहता है. फरवरी 2010 के अंत में आए एक जोरदार भूकंप के कारण चिली में कम से कम 526 लोगों की मौत हो गई थी. चिली में फरवरी 2010 में रिक्टर पैमाने पर 8.8 की तीव्रता के भूकंप के आने के बाद सुनामी भी आने की चेतावनी जारी की गई थी.
भूकंप के जबरदस्त झटके से हिला उत्तर चिली, हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप
चिली में 2010 में आए भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. क्योंकि भूकंप का केंद्र समुद्र तल में था. 2010 का भूकंप चिली में 1960 के बाद आया सबसे बड़ा भूकंप था. जिसके कारण हुई तबाही से चिली में एक बड़ा संकट खड़ा हो गया था. दक्षिण अमेरिका का देश चिली प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है. इसलिए चिली में 6 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. ‘रिंग ऑफ फायर’ प्रशांत महासागर का वो इलाका है, जिस पर मौजूद देशों में लगातार भूकंप का खतरा बना रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Earthquake News, Earthquakes, South America
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 07:26 IST