ग्वालियर19 मिनट पहले
ग्वालियर में मुरैना से स्मैक लेकर आए एक तस्कर को विश्वविद्यालय थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने न्यू कलेक्ट्रेट से पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर की तलाशी में पुलिस को उसके पास से 42 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है। तस्कर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ के बाद इस रैकेट से जुड़े अन्य तस्कर भी पुलिस के हाथ आ सकते हैं।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे रामानुजन नगर के पास स्मैक लेकर डिलीवरी करने आया है सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाने एक टीम बनाकर तस्कर को दबोचने के लिए पहुंचाया। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा। युवक को भागते देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 42.260 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद की गई इसमें की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रेमसिंह पुत्र रामसिंह तोमर निवासी दुर्गा कॉलोनी मुरैना का बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद स्मैक की कीमत करीब सवा चार लाख रुपए बताई गई है।
लोकल सप्लायर करता था डिलीवरी
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि उसे स्मैक की सप्लाई एक लोकल सप्लायर देकर जाता था। उससे पूछताछ की तो उसने बताया उसका नाम नहीं मालूम, लेकिन वह बाबा के भेष में रहता है। पुलिस ने तफ्तीश कराई तो इस इलाके में कोई बाबा नहीं मिला
पुलिस का कहना
क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुरैना से स्मैक की डिलीवरी करने एक तस्कर आया हुआ है। सूचना मिलने पर घेराबंदी कर क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर से स्मैक बरामद हुई है पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कुछ अन्य तस्करों की जानकारी मिलने की उम्मीद है।