चर्चित कांग्रेसी नेता विकास चौधरी हत्याकांड का शॉर्प शूटर को प्रोडक्शन वारंट पर लायी पुलिस, पांच दिन की रिमांड, क्रिएट की गई सीन ऑफ क्राइम | The main killer of famous Congress leader Vikas Choudhary brought police on production warrant, remand for five days, created scene of crime

0
116

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Faridabad
  • The Main Killer Of Famous Congress Leader Vikas Choudhary Brought Police On Production Warrant, Remand For Five Days, Created Scene Of Crime

फरीदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शाॅर्प शूटर ने उगले राज, जिम के पास साथियों के साथ काफी समय से कर रहा था इंतजार, आते ही गाड़ी से बाहर निकलते ही िवकास चौधरी को कर दिया था गोलियों से छलनी। - Dainik Bhaskar

शाॅर्प शूटर ने उगले राज, जिम के पास साथियों के साथ काफी समय से कर रहा था इंतजार, आते ही गाड़ी से बाहर निकलते ही िवकास चौधरी को कर दिया था गोलियों से छलनी।

प्रदेश के चर्चित कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड के मेन शॉर्प शूटर को फरीदाबाद पुलिस, गुडगंाव पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कोर्ट में पेश किया और पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने शॉप शूटर को घटनास्थल पर ले जाकर सीन आफ क्राइम क्रिएट कर घटना की जानकारी हासिल की। पूछताछ में उसने पूरी घटना के राज उगले। शॉप शूटर की पहचान जिला झज्जर के गांव बिशन गांव निवासी सज्जन उर्फ भोलू के रूप में हुई है। भोलू, कौशल गैंग का शॉर्प शूटर है। इस मामले में 19 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इसके खिलाफ हरियाणा व पंजाब में हत्या की धाराओं के तहत आठ मुकदमें दर्ज हैं।

यह है पूरी घटना

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी 29 जून 2019 को सुबह करीब 9:00 बजे सेक्टर 9 की मार्केट में एशियन अस्पताल के ऊपर स्थित जिम जा रहे थे। जैसे ही विकास ने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी की और बाहर निकलने का प्रयास किया, तभी शाॅर्पशूटर भोलू ने अपने साथियों के मिलकर उसके गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें विकास चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

जून 2019 में सेक्टर 9 जिम के बाहर गोली मारकर की थी हत्या, मुख्य हत्यारा सज्जन उर्फ गोली है, पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार।

जून 2019 में सेक्टर 9 जिम के बाहर गोली मारकर की थी हत्या, मुख्य हत्यारा सज्जन उर्फ गोली है, पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार।

एक हत्यारोपी मुठभेड़ में मारा जा चुका

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में कौशल गैंग का हाथ था। भोलू इस गैंग का शॉर्प शूटर है। गैंग का सरगना कौशल तथा अमित सहित 19 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एक हत्यारोपी रोहित, गुड़गांव पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा जा चुका है। इस मामले में एक आरोपी विकास अभी फरार चल रहा है। आरोपी सज्जन उर्फ भोलू को दिल्ली पुलिस ने एक महीने पहले गिरफ्तार किया था। उसे गुड़गांव पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। इसके बाद फरीदाबाद पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन पर लेकर आयी है। अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पांच राज्यों के लिए सिरदर्द है कौशल गैंग

पुलिस रिमांड के दौरान प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा तथा पंजाब में हत्या के 8 मुकदमे दर्ज हैं। वह कौशल गैंग का सदस्य है। कौशल गैंग के करीब 250 सदस्य हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली की जेलों में बंद है। इस गैंग के बदमाश इन राज्यों में हत्या, लूट, डकैती, फिरौती जैसी सैंकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वर्ष 2019 में कांग्रेसी नेता विकास से कौशल गैंग ने फिरौती मांगी थी। विकास के मना करने पर गैंग ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here