हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने घरेलू और पारिवारिक हिंसा को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
ऑस्ट्रेलिया में अब से घरेलू और पारिवारिक हिंसा पर 10 दिन की पेड लीव मिलेगी.
कैनबरा. लंबे संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलियन काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के लोगों को बड़ी सफलता मिली है. इसके तहत ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने (Australia Government Paid Leave) लोगों को घरेलू और पारिवारिक हिंसा के लिए 10 दिन का छुट्टी देने का फैसला किया है. साथ ही कर्मचारी को उन 10 दिनों का वेतन भी मिलेगा. यानी कि घरेलू और पारिवारिक हिंसा (Domestic Violence Paid Leave) को लेकर कर्मचारियों को 10 दिन की पेड लीव मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस घोषणा की जानकारी दी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से यूनियन घरेलू और पारिवारिक हिंसा के लिए पेड लीव की छुट्टी की मांग कर रहे थे. ट्रेड यूनियन ने इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया है. बता दें कि अल्बनीज सरकार ने कार्यस्थल कानूनों में यह अपना पहला बदलाव किया. ACTU (Australiam Council Of Trade Union) ने इस अवसर पर उन हजारों लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिनको ये सुविधा प्राप्त नहीं हुई. संघ ने उन लाखों कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने बदलाव के लिए अभियान चलाया था.
10 दिन की पेड लीव का आकस्मिक इस्तेमाल हो सकता है
ACTU की रिपोर्ट के मुताबिक औसतन, ऑस्ट्रेलिया में एक हिंसक रिश्ते से बचने के लिए $18,000 का खर्च आता है. ACTU चाहता है कि सभी कर्मचारी नए कानूनों के तहत अपने अधिकारों को समझें. सभी कर्मचारियों के पास अब से 10 पेड लीव अतिरिक्त होंगे, जिसका इस्तेमाल वो आकस्मिक भी कर सकते हैं. साथ ही कर्मचारी की निजता का ख्याल रखते हुए किसी भी कर्मचारी की सैलरी स्लिप में फॉर डोमेस्टिक वायलंस (FDV) छुट्टी शामिल नहीं होगी.
प्रधानमंत्री ने जारी किया बयान
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपना बयान जारी कर कहा कि यह एक ऐसा दिन है, स्पष्ट रूप से, जो हम नहीं चाहते थे कि हमारे पास हो. लेकिन हमने किया है और कल से, पूरे ऑस्ट्रेलिया में, पारिवारिक और घरेलू हिंसा अवकाश लागू हो जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी महिला को कभी भी अपनी नौकरी और अपनी सुरक्षा के बीच चयन नहीं करना चाहिए. किसी भी महिला को कभी भी अपनी वित्तीय सुरक्षा और अपने या अपने बच्चों की शारीरिक और भावनात्मक भलाई के बीच चयन नहीं करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Domestic violence
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 08:30 IST