गौरी खान ने स्पेशल पोस्ट शेयर कर बेटे अबराम को दी बर्थडे विश, 9 साल के शाहरुख के लाड़ले

0
122

गौरी खान और शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान आज अपना खास दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अबराम आज 9 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर मां गौरी ने एक वीडियो (गौरी खान विश सोन अबराम को उनके 9वें बर्थडे पर) के जरिए खास अंदाज में बेटे को विश किया है, जिसे देखने के बाद फैंस शाहरुख खान को याद कर रहे हैं.

हर मां के लिए उसके बच्चे का जन्मदिन बेहद खास होता है। गौरी खान के लिए भी बेटे अबराम खान का बर्थडे बेहद खास है। बेटे को स्पेशल फील कराने के लिए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिस पर न सिर्फ सेलेब्स बल्कि फैंस भी अबराम को बर्थडे विश कर रहे हैं।

गौरी खान ने अपने छोटे बेटे अबराम का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अबराम बेहद क्यूट लग रहे हैं. वह गंदगी वाली बाइक पर बैठे हैं, जिसमें वह पापा शाहरुख खान की तरह अपने बालों को घुमाते नजर आ रहे हैं। उनके इस अंदाज को देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन लिखा है- हैप्पी बर्थडे

वीडियो में अबराम के बाल लहराते देख लोगों को ‘बाजीगर’ और ‘कुछ कुछ होता है’ के शाहरुख की याद आ गई. वीडियो पर सेलेब्स लगातार अबराम को बर्थडे विश कर रहे हैं. अमृता अरोड़ा, भावना पांडे, श्वेता बच्चन, दीया मिर्जा, महीप कपूर और मनीष मल्होत्रा ​​सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स और गौरी के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में अबराम के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

इस वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या बात है कितना प्यारा है अबराम’. एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये तो किंग खान है’। आपको बता दें कि शाहरुख की तरह फैंस भी उनके बच्चों को बेहद प्यार करते हैं। बीते दिनों भी अबराम का एक वीडियो आया था जब वह पपराजी के सामने पोज देते नजर आए थे।

टैग: गौरी खान, शाहरुख खान

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here