वाराणसी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग का क्लोज फोटो लेता युवक। इस दौरान काशी विश्वनाथ लाइव ब्रॉडकास्ट में उसकी तस्वीर आ गई।
आज श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक व्यक्ति अपने स्मार्टफोन से ज्योतिर्लिंग की क्लोज फोटो लेते दिखाई दिया। फोटो लेते हुए उसकी ये हरकत गर्भगृह के कैमरे मैं कैद हो गई। साथ ही काशी विश्वनाथ लाइव ब्रॉडकास्ट पर लोगों ने देखा और स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे।

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर मंदिर में दोपहर की भोग आरती के पहले की है।
अति संवेदनशील धार्मिक स्थलों में से एक विश्वनाथ धाम में इस तरह से फोटो लेना वहां सुरक्षा की दृष्टि से खिलवाड़ है। काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में मोबाइल, कैमरा और डिजिटल डिवाइस आदि लेकर आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहीं परमिशन के बाद कुछ वीवीआईपी गर्भगृह के बाहर फोटो अपनी ले सकते हैं। मगर, गर्भगृह के भीतर तमाम सुरक्षाकर्मियों के बीच इस तरह की हरकत कैसे हुई यह जांच का विषय है। यदि सुरक्षाकर्मी मुस्तैद थे, तो यह इस तरह फोटाेग्राफी की अनुमति किसने दी। हैरत की बात है कि मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी कि मंदिर के CEO सुनील वर्मा को भी इस व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं थी। लाइव ब्रॉडकास्ट में यह भी देखा गया कि वह व्यक्ति कभी बैठकर तो कभी खड़े होकर शिवलिंग की फोटो उतार रहा है। वहां मौजूद अधिकारी या पुजारियों ने कोई आपत्ति तक नहीं जताई।

स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर हो रहा शेयर।
CEO बोले- पता कराते हैं किसने की ये हरकत
इस मामले को लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर मंदिर के CEO सुनील वर्मा ने कहा कि गर्भगृह में इस तरह से फोटो हरगिज नहीं ले सकते। मैं दिखवाता हूं कि उस दौरान ड्यूटी पर कौन था। वहीं किस व्यक्ति ने फोटो ली है। जांच कराई जाएगी। देखा जाएगा कि कहीं कोई VVIP विजिट तो नहीं थी। यह तस्वीर आज दोपहर में भोग आरती के पहले की बताई जा रही है। फोटो में दिख रहा कि मंदिर की साफ-सफाई भी हुई है। गर्भगृह में लगे कैमरे से लाइव दर्शन के दौरान एक सामाजिक कार्यकर्ता ने यह दृश्य देखा। स्क्रीनशॉट लेकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।